.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सपा ना सच बोलती है और ना ही सच सुनना पसंद करती है- सूरज प्रकाश


खिसक चुकी चुनावी जमीन तलाशने आएं हैं अखिलेश यादव - जिला महामंत्री, भाजपा

आज़मगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आज़मगढ़ सांसद अखिलेश यादव ने जिले में आगमन पर भाजपा को खदेड़ने के साथ सफाया भी करेंगे जैसे दावे कर भाजपा को झूठी पार्टी बताया था। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा लालगंज जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उनके इस बयान का विरोध दर्ज कराते हुए कहा की अब अपनी खिसक चुकी राजनैतिक जमीन को तलाशने आएं हैं अखिलेश यादव । समाजवादी पार्टी न सच बोलती हैं न सच सुनना पसंद करती है। आज़मगढ़ में एयरपोर्ट बन कर तैयार है, आज़मगढ़ में विश्व विद्यालय बनना प्रस्तावित है , लैपटॉप बांट कर युवाओ को गुमराह नही कर सकतें है अखिलेश यादव। उन्होंने कोरोना काल में आज़मगढ़ की एक बार भी सुध नही लिया , सिर्फ शोक व्यक्त करने आते रहें, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में कई बार आकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया व आज़मगढ़ की जनता के लिए कई ऑक्सिजन प्लांट लगवाने का कार्य किया। कोरोना काल में कोई भूखा न सोए ऐसी व्यवस्था किया। मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ 47 लाख लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य बीमा कवर व 42.19 लाख लोगों को मुख्यमंत्री आरोग्य बीमा कवर से लाभान्वित किया। 341 किलोमीटर का पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनकर तैयार है, 594 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेस वे बन रहा है, 91 किलोमीटर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, बलिया लिंक एक्सप्रेस वे बन रहा है यह भाजपा सरकार की ही देन है । तंज कसा की अखिलेश यादव जी कहतें हैं की भाजपा झूठी पार्टी है, उनको स्वयं झूठ और सच के बीच अंतर ही नही पता है। दावा किया भाजपा पुनः सरकार बनाने जा रही है, इससे समाजवादी पार्टी के लोगों में बेचैनी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment