.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बड़े बकाएदारों का नाम सार्वजनिक करेगा विद्युत विभाग


बकायेदारों की सूची निगम की वेबसाइट,समाचार पत्रों और बिलिंग काउंटरों पर प्रदर्शित होगी

आजमगढ़: बिजली विभाग ने सभी बड़े बकाएदारों के नाम सार्वजनिक करने की योजना बनाई है। ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे और इनके नाम विद्युत निगम की वेबसाइट पर भी फ्लैश किया जाएगा। इतना ही नहीं संबंधित सर्किल के बकायेदारों की सूची बिलिंग काउंटरों पर भी चस्पा की जाएगी। साथ ही समाचार पत्रों में भी प्रकाशित करने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे सभी बकाएदारों की सूची विभाग ने तैयार कर ली गई है। एसडीएओ टाउन बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विभाग को राजस्व का लक्ष्य पूरा करना है। इस समय 10 हजार रपये या उससे अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन तत्काल काटे जा रहे हैं। चोरी से बिजली का उपभोग करते पकड़े जानने पर विद्युत विभाग के थाने में एफआइआर दर्ज कराने के साथ ही जुर्माना लगाया जा रहा है। बड़े बकायेदारों से सख्ती से वसूली की जाएगी। अधिशासी अभियंता व एसडीओ को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में बकायेदारों का कनेक्शन काटे और उनसे वसूली करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment