.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जलभराव से निपटने को शहर में क्षेत्रवार अधिकारी हुए तैनात


जलभराव से निपटने, सफाई, स्वच्छ पेयजल एवं दवा की उपलब्धता कराने का प्रयास

कन्ट्रोल रूम के मो0 न0-9454417172 से सम्पर्क स्थापित कर प्रतिदिन की रिपोर्ट देने के निर्देश

आजमगढ़: लगातार बारिश से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। उनसे तय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने को कहा गया है। एडीएम व प्रभारी अधिकारी (आपदा) आजाद भगत सिंह ने बताया कि जलभराव वाले क्षेत्र में सफाई कराने, प्रभावित परिवारों को स्वच्छ पेयजल एवं उपयुक्त दवा की उपलब्धता कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें गतिशीलता लाने के लिए एसडीएम सदर को जोनल अधिकारी नामित किया गया है। इसी के साथ ही नरौली, हरबंशपुर, सफुद्दीनपुर, सिधारी पूर्वी, सिधारी पश्चिमी, परानापुर के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, सिविल लाइन, एलवल, मड़या, रैदोपुर के लिए जिला कृषि अधिकारी, गुलामी का पुरा, जालंधरी, पहाड़पुर, बाजबहादुर के लिए जीएम डीआईसी, आराजीबाग, पांडेय बाजार, हीरापट्टी, मुकेरीगंज के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव तथा गुरूटोला एवं सदावर्ती के लिए अपर जिला विकास अधिकारी समाज कल्याण की ड्यूटी लगाई गई है। सभी अधिकारी परस्पर समंवय स्थापित करते हुए अपने वार्डों में उपस्थित प्रत्येक परिवार से संपर्क स्थापित करते हुए उनकी समस्या का उच्च स्तरीय अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर निराकरण कराएंगे। प्रतिदिन की कार्यवाही से अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी आपदा, के कार्यालय में लिखित रूप से अवगत करायेंगें। इसके अतिरिक्त इनको निर्देशित किया गया है  कि अपने मोहल्लों एवं वार्डों में लगातार क्रियाशील रहें तथा लगातार कन्ट्रोल रूम के मो0 न0-9454417172 से सम्पर्क स्थापित करते हुए आवश्यकतानुसार अपने उच्च स्तरिय अधिकारियों को अवगत करायेंगे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment