.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सर्पदंश से अधेड़ की मौत, तीन महिलाएं गंभीर हाल में भर्ती


लगातार बारिश के कारण जिले में सर्पदंश की घटनाओं का सिलसिला जारी है

आजमगढ़: सिलसिलेवार बारिश के कारण इन दिनों सर्पदंश का कहर जारी है। जिले के अलग-अलग जगहों पर रविवार की रात सर्पदंश से एक व्यक्ति की जहां मौत ही गई वहीं तीन महिलाऐं अचेत हो गई जिनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । अतरौलिया थाना क्षेत्र के पचरी गांव निवासी 47 वर्षीय महबूब शेख पुत्र नजीर शेख रविवार को दिन में लगभग 2:30 बजे किसी कार्य से भवनाथपुर बाजार गए थे, वापस घर लौटते समय रास्ते में उन्हें कुछ काटने का एहसास हुआ। परंतु घर पहुंच कर उन्होंने किसी से यह बात नहीं बताई। रात को अचानक तबीयत काफी बिगड़ने लगी तो परिजनों को बताया कि रास्ते में मुझे कुछ काटा था। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक महबूब की मौत हो गई । मृतक महबूब के पास 5 पुत्रियां और एक पुत्र था, वही मृतक बहुत ही गरीब था। पत्नी हसीना का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, तो वही पूरे परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पाकर मौके पहुँचे स्थानीय लेखपाल ने घटना की जांच पड़ताल कर परिजनों को सहायता दिलाने का आश्वासन दिए तो वहीं परिजनों ने इसकी सूचना अतरौलिया थाने को भी दे दिया है। स्थानीय लोगों कि मांग है कि मृतक बहुत ही गरीब है जिसे सरकारी सहायता की बहुत ही जरूरत है। वहीं शहर कोतवाली के कुंदीगढ़ मुहल्ला निवासी शाजिदा परवीन पत्नी ओवैद रात को अपने लिए दवा लेने जा रही थी कि रास्ते में सर्पदंश से अचेत हो गई, काफी देर बाद घर नही लौटी तो स्वजन खोजने के लिए निकले तो देखा कि रास्ते में अचेत पड़ी है। जिसे स्वजन जिला अस्पताल में भर्ती कराए जहां डाक्टर ने सर्पदंश की बात कहते हुए इलाज शुरू किया। उधर बिलरियागंज थाना क्षेत्र के सियरहा गांव निवासी रीना पत्नी सुधाकर आधी रात को सोते समय सर्प ने डस लिया जिसके चीखपुकार सुनकर स्वजन जागे जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इधर रौनापार थाना क्षेत्र के नाथू पट्टी गांव निवासी मालती पत्नी रामदरश रात में भोजन करने के बाद बाहर टहल रही थी कि अचानक सर्पदंश से अचेत होकर गिर पड़ी जिसे स्वजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए दोनो महिलाओं को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment