.

.

.

.
.

आज़मगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव में भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली पदयात्रा 


संगठन पदाधिकारियों ने शहीदो की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया 

आजमगढ़: आजादी के 75वें वर्ष पर गुरूवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल राय के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पद यात्रा डाक बंगला से शुरू होकर रैदोपुर तिराहे शहीद प्रतिमा पर पहुंचा। जहां पदाधिकारियों ने शहीदो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर मयंक शेखर तिवारी व क्षेत्रीय मंत्री चन्द्रपाल सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव की जानकारी देते हुए कहाकि 1947 में हमने आजादी प्राप्त की। स्वाभिमान और स्वतन्त्रता के बाद अब देश स्वावलंबन के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू हुए आजादी का अमृत महोत्सव स्वावलंबन की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर महामंत्री श्रीकृष्ण किशन, रंजीत वर्मा, शिवम् मिश्रा, उपाध्यक्ष विवेक सिंह, शफीक रहमान, अभिषेक राय, बृजेश चौरसिया, अमन श्रीवास्तव, शौर्य सिंह, अश्वनी मिश्रा, विनायक सिंह, रोहित उपाध्यक्ष, शिवम सिंह सहित आदि पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment