.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बकाया मानदेय भुगतान को मध्याह्न भोजन रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन 


कहा , पिछले सत्र का मानदेय न मिलने से भुखमरी की स्थिति , त्योहारों के लिए तत्काल हो भुगतान

आजमगढ़: अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया महासंघ के बैनर तले शनिवार को पिछले सत्र के मानदेय भुगतान की मांग को लेकर रसोइयों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। दशहरा व दीपावली को देखते हुए बकाया मानदेय के तत्काल भुगतान के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी करने के लिए ज्ञापन सौंपा। विरोध-प्रदर्शन कर रहे रसोइयों का कहना था कि पिछले सत्र का मानदेय न मिलने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बीएसए कार्यालय पर भी कई बार संपर्क किया गया लेकिन हर बार कोई न कोई नया बहाना बनाकर टाल दिया जाता है। जबकि शासनादेश है कि रसोइयों का मानदेय माह की हर 10 तारीख से पहले दे दिया जाए लेकिन आदेश की अनदेखी की जा रही है। विरोध-प्रदर्शन में सुनीता देवी, संगीता देवी, सुलचन यादव, सुरेंद्र नाथ गौतम, सुबास गौड़, रामप्रसाद गौड़, रीता शर्मा आदि थीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment