.

.

.

.
.

आज़मगढ़: श्री अग्रसेन महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं 



राम नाम लेखन में आयुषी, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग में राशि,फैंसी ड्रेस में आरव और कुकिंग में हर्षिता रहे अव्वल

आज़मगढ़: श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट आजमगढ़ द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत चार दिवसीय महाराजा अग्रसेन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 8 व अक्टूबर को विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई । राम नाम लेखन प्रतियोगिता में कुल 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें आयुषी अग्रवाल प्रथम, सानिया अग्रवाल द्वितीय, रश्मि अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे । ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में राशि अग्रवाल प्रथम, सान्या द्वितीय , फैंसी ड्रेस में आरव अग्रवाल प्रथम, नैतिक अग्रवाल द्वितीय, विदिशा अग्रवाल तृतीय, कुकिंग प्रतियोगिता में हर्षिता प्रथम, खुशबू द्वितीय व सिद्दि तृतीय स्थान पर रहे । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जज के रूप में श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर निशा कुमारी एवं डीएवी डिग्री कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गीता सिंह उपस्थित रही। इस अवसर पर सुदर्शन दास अग्रवाल, शशि भूषण अग्रवाल "मुकुल" , सुनील कुमार अग्रवाल "गप्पू" अशोक कुमार अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल , सुमित अग्रवाल, राजेंद्र कुमार अग्रवाल , संजय कुमार अग्रवाल, अनूप कुमार अग्रवाल, मनीष रतन अग्रवाल ,ओम प्रकाश अग्रवाल "लड्डू ", सुनील कुमार अग्रवाल ,पंकज अग्रवाल ,,निखिल अग्रवाल ,नितेश अग्रवाल ,नवीन अग्रवाल, अतुल कुमार अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल ,अमृत अग्रवाल, गगन अग्रवाल ,रमेश चंद्र अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अशोक अग्रवाल उपस्थित थ। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में लता अग्रवाल ,रुचि अग्रवाल, छाया अग्रवाल की प्रमुख भूमिका रही । 10 अक्टूबर को भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन है जिसमें सुमन मंडल एंड ग्रुप कोलकाता द्वारा महाराजा अग्रसेन के दर्शन जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका, दुर्गा स्तुति व श्री कृष्णा महाराष्ट्र मनमोहन प्रदर्शन किया जाएगा समस्त जनपद वासियों से अनुरोध है कि इस अवसर पर शामिल हो कार्यक्रम का आनंद लें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment