.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुबारकपुर में डायरिया मरीजों की संख्या पांच सौ के पार हुई 


थम नहीं रहा संकट, हर एक घंटे पर पहुंच रहे दो मरीज

आजमगढ़ : मुबारकपुर कस्बे में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। छठवें दिन मरीजों की संख्या दोपहर तक 556 पहुंच गई थी।मरीजों के पहुंचने का सिलसिला बना हुआ था। हर एक घंटे पर दो मरीज पहुंच रहे थे। अब तक 271 मरीजों की हालत गंभीर देख रेफर किया जा चुका है। 230 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 35 खुद घर चले गए।20 मरीजों का इलाज मुबारकपुर के अस्पताल में चल रहा था। रेफर किए गए मरीजों में तीन महिला अस्पताल, 29 अतरौलिया, 99 जिला अस्पताल, 140 राजकीय मेडिकल कालेज भेजे गए हैं। दोपहर बाद सीएमओ ने सीएचसी पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया। कहा कि इलाज में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मरीजों की हर दिन संख्या बढ़ने से अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है। सुखद यह कि रविवार को भी किसी की मौत की खबर देर शाम तक नहीं आई। एक दिन पहले मुबारकपुर में भर्ती मरीजों की संख्या घटकर 32 से 20 होने को इलाके के लोग सुखद मान रहे हैं। चक्रपानपुर: शनिवार की शाम से लेकर रविवार सुबह तक राजकीय मेडिकल कालेज में तीन मरीज भर्ती हुए। सहायक चिकित्सा अधीक्षक डा. नियाज हसन ने बताया कि अब तक 45 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। डायरिया पीड़ित कुल 150 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इसमें से 49 वर्षीय एक महिला की मौत भी हो चुकी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment