.

आजमगढ़: महिला की आत्महत्या मामले में दुष्कर्म का नामजद आरोपित गिरफ्तार


कार्यवाही न होने से क्षुब्ध महिला ने थाना के गेट खाया था जहर

पकड़े गए नामजद स्कूल संचालक से पूछताछ की जा रही है- सुधीर कुमार सिंह,एसपी

आजमगढ़: मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में नामजद आरोपित को पुलिस ने देर शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए डगरहा गांव के अनिल कुमार सिंह से पूछताछ की जा रही है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें अनिल सिंह स्कूल का संचालन करते हैं। उनकी पूर्व में कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है। गौरतलब है कि शनिवार को मेंहनाजपुर निवासी एक 55 वर्षीय महिला ने खुद के साथ मारपीट और दुष्कर्म का आरोप लगा थाने में नामजद तहरीर दी थी पर स्थानीय पुलिस की हीलाहवाली से क्षुब्ध हो उसने थाने के गेट के सामने ही जहर खा लिया था जिससे उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद देर शाम डीआईजी अखिलेश कुमार व एसपी सुधीर कुमार सिंह ने थाने पहुंच कर मामले की पड़ताल की और लापरवाही में थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था। इसके बाद आनन फानन में देर शाम को ही नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । वहीं, मृत महिला का पोस्टमार्टम रविवार को कराया जाएगा। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चूंकि पंचनामा के लिए पांच लोगों की जरूरत होती है, जो अस्पताल में मौजूद नहीं थे। मृतका के पति ने गांव से लोगों के पहुंचने के बाद रविवार को पोस्टमार्टम कराने की इच्छा जताई है। ऐसे में सुबह पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment