.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीएम ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया


31 अक्टूबर तक मनाया जाएगा स्वैच्छिक रक्तदान माह

लखनऊ पीजीआई के बाद आज़मगढ़ रक्तदान में दूसरे नम्बर पर है- डीएम

आज़मगढ़: 01 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान के अवसर पर जिले के डीएम राजेश कुमार ने स्वयं रक्तदान कर और लोगों को प्रेरित किया। जिले के ब्लड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले जिलाधिकारी ने रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हम सभी को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए। 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वैच्छिक रक्तदान किया जा सकता है। डीएम 60 साल की समाजसेवी डॉ. अलका सिंह के रक्तदान करने पर तारीफ करते हुए कहा कि उनसे हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। रक्तदान करना बहुत ही अच्छा काम है। क्योंकि ऐसा करके आप किसी की जान बचाने का काम करते हैं। रक्तदान को लेकर लोगों को भ्रम को दूर करने की जरूरत है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है। ब्लड देने से शरीर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। कुछ देर में ही शरीर फिर से उतना ही खून बना लेता है। उन्होंने लोगों से रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने कि बात कही। साथ ही ये बताया कि लखनऊ पीजीआई के बाद आजमगढ़ स्वैच्छिक रक्तदान के मामले में दूसरे नंबर पर रहता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment