.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने 27 को आएंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

फ़ाइल चित्र


दुर्गा जी इंटर कालेज सेहदा में 28 अक्टूबर को होगा आयोजन

लैपटॉप वितरण के बाद पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

आजमगढ़ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सीएम एवं जिले के सांसद अखिलेश यादव दो दिन जिले में रहेंगे। उनके आगमन की सूचना जिला कार्यालय में पहुंची, तो सभी पदाधिकारी तैयारी में जुट गए। हालांकि, वह किसी सार्वजनिक सभा को संबोधित नहीं करेंगी, लेकिन हाईस्कूल व इंटर के 130 मेधावी छात्रों को लैपटाप बांटने के बाद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव के कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में विधायकों, पूर्व विधायकाें व पूर्व सांसदों की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि अखिलेश यादव 27 अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 28 को सुबह 10 बजे श्री दुर्गा जी इंटर कालेज सेहदा के प्रांगण में वर्ष 2020 में उर्त्तीण कक्षा 10 व 12वीं के 130 उत्कृष्ट मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित करेंगे। इसके पूर्व उन्होंने अपनी सरकार में 18 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित किया था। बैठक में पूर्व मंत्री व एमएलसी बलराम यादव, पूर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, आलमबदी, डा. संग्राम यादव, नफीस अहमद, पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम करैली, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव के अलावा डा. रामदुलार राजभर, पूर्व विधायक आदिल शेख आदि उपस्थित थे। बैठक के तत्काल बाद सपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का आकलन किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment