.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पत्नी की गैर इरादतन हत्या में पति को 05 वर्ष कारावास व जुर्माने की सजा


बिलरियागंज थाना क्षेत्र में 19 सितंबर 2018 की रात पिटाई से हुई थी पत्नी की मौत

आजमगढ़ : पत्नी की गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने आरोपी पति को पांच वर्ष कारावास तथा दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर आठ अनिल कुमार वर्मा ने सुनाया। अभियोजन कहानी के अनुसार वादी मुकदमा रामदेव कनौजिया पुत्र कुमेरू कनौजिया निवासी पटवध कौतुक, बिलरियागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाने में दी गई तहरीर के अनुसार रामदेव का लड़का अमरनाथ कनौजिया आए दिन अपनी पत्नी आरती को मारता-पीटता रहता था। रोज की तरह अमरनाथ कन्नौजिया 19 सितंबर 2018 की रात लगभग साढ़े आठ बजे घर पर आया और अपनी पत्नी आरती को बुरी तरह से मारने-पीटने लगा।जब तक लोग आसपास से जुटते तब आरती मरणासन्न हो चुकी थी। बुरी तरह से चोटिल आरती को बिलरियागंज सरकारी अस्पताल पर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद आरोपी पति अमरनाथ कनौजिया के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दिया।सहायक शासकीय अधिवक्ता श्रीश कुमार चौहान ने वादी रामदेव, दिलीप, सलगू, कलिदरा, रामअवध, राजधारी, डाक्टर विवेक शाह, डाक्टर विमलेश कुमार, पिंटू, गुड्डी, सुरेश, विनोद, उपनिरीक्षक रमाशंकर, हेड कांस्टेबल केशवानंद चौधरी को बतौर गवाह कोर्ट में परीक्षित कराया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी अमरनाथ कनौजिया को पांच वर्ष के कारावास तथा दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment