.

.

.

.
.

आज़मगढ़: काम बंद कर हड़ताल पर गए चीनी मिल के कर्मचारी


आसवानी इकाई से लेकर विद्युत प्लांट तक का काम ठप

03 महीने से मानदेय का भुगतान न होने पर फूटा गुस्सा 

आजमगढ़: चीनी मिल सठियांव में बकाया वेतन भुगतान को लेकर सोमवार को कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए। इससे आसवानी प्लांट से लेकर अन्य सारे काम ठप हो गए। मिल को संचालित करने वाली इसजैक कंपनी के मैनेजर बीके मिश्रा के अनुसार मिल पर छह करोड़ रुपये का बकाया है। भुगतान के नाम पर मार्च महीने से एक रुपया भी नहीं मिला। इस स्थिति में मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है। भुगतान के लिए कर्मचारी से लेकर किसान तक परेशान हैं। जिस उद्देश्य को लेकर शासन द्वारा गन्ना पेराई के साथ सह इकाई के रूप में आसवानी प्लांट का निर्माण हुआ, उस पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो रहा है। कर्मचारियों की हड़ताल से चीनी मिल सठियांव पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भुगतान को लेकर कर्मचारी से लेकर किसान तक परेशान हैं। मिल को मुनाफा की जगह लगातार घाटा प्रबंधन तंत्र पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर रहा है। इसजैक के अनुसार पेराई व आफ सत्र के एक-एक करोड़ के साथ असवानी प्लांट का चार करोड़ रुपये बकाया है। मुख्य गन्ना अधिकारी डा. विनय कुमार के अनुसार किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान 53.33 फीसद हो चुका है। बाकी सवालों का जवाब मिल के सीए देंगे। इसजैक कंपनी के मैनेजर बी के मिश्रा ने बताया कि प्रबंधन तंत्र से बातचीत जारी है, दो बजे का आश्वासन मिला है। बहरहाल कर्मचारियों का कहना है कि दाम नहीं तो काम नहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment