.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटा है प्रशासनिक अमला


सगड़ी के हेलीपैड स्थल पर लगा पानी तो ढूंढा जा रहा विकल्प

तारीख भले अभी तक तय न हो, लेकिन सीएम का आना तय है

आजमगढ़ : तारीख भले अभी तक तय न हुआ हो, लेकिन मुख्यमंत्री का आना तय है। उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला दिन-रात तैयारियों में जुटा हुआ है। लालगंज क्षेत्र में जनसभा मंच और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया, तो सगड़ी में पहले के चिह्नित स्थान पर पानी लगने के कारण हेलीपैड का विकल्प ढूंढा जाने लगा है। लालगंज क्षेत्र के गोसाईं की बाजार स्थित जनता सहयोग इंटर कालेज परिसर में जनसभा स्थल, हेलीपैड का निरीक्षण करने सोमवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे। विद्युत विभाग के एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, डीपीआरओ लालजी दुबे, उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ वाईके राय, तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार पंकज शाही, बीडीओ राजीव शर्मा, एसडीओ विद्युत नवरत्न राम, सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी एडीओ पंचायत ओपी सिंह, थानाध्यक्ष गंभीरपुर ज्ञानुप्रिया, पुलिस चौकी प्रभारी गोसाईं की बाजार संजय सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सगड़ी में प्रस्तावित सभास्थल सगड़ी जूनियर विद्यालय के पीछे हेलीपैड स्थल पर पानी लगने की वजह से एसडीएम गौरव कुमार व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने नत्थूपुर स्थित कारगिल शहीद रामसमुझ यादव पार्क का निरीक्षण किया। एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment