.

.

.

.
.

आजमगढ़: रात भर महिला के शव को रौंदती रहीं गाड़ियां,खून से लाल हुई सड़क


फूलपुर में लखनऊ -बलिया राजमार्ग की घटना, सुबह नजारा देख कांप उठे लोग

पुलिस लाल साड़ी और कमर के नीचे का हिस्सा कब्जे में ले शिनाख्त में जुटी

आजमगढ़ महिला के खून से लखनऊ-बलिया हाईवे लाल हो गया। गाड़ियां पूरी रात शव को रौंदती रहीं। सुबह घटना की जानकारी हुई तो लाल साड़ी उसके महिला होने का सुबुत बन पाई। फूलपुर पुलिस महिला के कमर से नीचे का हिस्सा व साड़ी काे कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। सुबह घटना की पूरे इलाके में खूब चर्चा रही। स्‍थानीय लोगों के अनुसार महिला की लाश मिलने की जानकारी नहीं हो सकी थी, रात में कई वाहन गुजर गए और लाश क्षत विक्षत हो गई। यह पूरी दर्दनाक घटना लखनऊ -बलिया राज्य मार्ग की है। फूलपुर के लोग बुधवार की सुबह टहलने निकले तो गंगा प्रसाद इंटर कालेज के सामने का नजारा देख कांप उठे। दरअसल, पूरी सड़क खून से लाल नजर आ रही थी। लोगों ने गौर से देखा तो पता चला कि खून अज्ञात महिला का है। वह किसी वाहन की चपेट में आई तो फिर आती ही गई। रफ्तार के नशे में एक के बाद एक कितने वाहन उस पर से गुजर गए होंगे, कहना मुश्किल है। घटना कितने बजे की है, इसका सिर्फ अंदाज ही लोग लगा पा रहे थे। हो-हल्ला मचा तो फूलपुर थाने के दारोगा सुशील दुबे वहां जा पहुंचे। हालांकि, इलाकाई पुलिस से पहले डायल 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना से आहत हुए लोगों का कहना था, कोई एक भी गाड़ी वाला एक पल के लिए पुलिस को इत्तला दे देता तो शव की इतनी दुर्गति नहीं होने पाती। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चलेगा कि घटना कब घटित हुई है। फिलहाल साड़ी व बरामद कमर से नीचे का हिस्सा कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। शव की पहचान के लिए क्रमवार कवायद शुरू कर दी गई है। उम्मीद जताई कि महिला जिले की होगी तो शिनाख्त होने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment