.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिले को मिलेगी बॉक्सिंग रिंग की सौगात,खिलाड़ियों में हर्ष 


अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज श्रीवास्तव के प्रयास से खेल विभाग ने 3.5 लाख की धनराशि भेजा

अब खिलाड़ियों को जिले में ही अभ्यास की सुविधा मिलेगी, मार्शल आर्ट्स खेलों को मिलेगा बढ़ावा- सूरज प्रकाश

आज़मगढ़: जिला बॉक्सिंग संघ के महासचिव व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल विभाग ने उनके प्रयासों से आज़मगढ़ में बॉक्सिंग रिंग स्वीकृत लिया है तथा इसके लिए 3 लाख 49 हज़ार की धनराशि भी खेल विभाग आज़मगढ़ को भेज दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग बनवाने के लिए कई वर्षों से हम लोग प्रयासरत थे। इसके लिए मुख्यमंत्री व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी से मिलकर प्रयास किया गया था, अंततः यह प्रयास सफल रहा। उन्होंने जिले यह तोहफा देने के लिए मुख्यमंत्री व खेल मंत्री आभार जताया। साथ ही कहा कि अब बॉक्सिंग रिंग लगने से आज़मगढ़ के बॉक्सिंग खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए दिल्ली, हरियाणा या मेरठ नही जाना पड़ेगा तथा कई मार्शल आर्ट्स के खेल जैसे किक बॉक्सिंग, मुए थाई,प्रोफेशनल कराटे के खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण व प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सकेगा। इस उपलब्धि पर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष व भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय, बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष पारितोष राय, नितिन गौड़, विद्याधर श्रीवास्तव, संदीप सिंह सोनू, राजीव प्रताप सिंह गप्पू, दिनेश चौहान, ज्ञानेंद्र चौहान, शिवम तिवारी, शुभम पाण्डेय, अवतार राजभर, विनय प्रजापति, संदीप भारद्वाज ,अभिषेक यादव, सूरज यादव ने खुशिया जाहिर किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment