.

.

.

.
.

आज़मगढ़: निचले इलाकों से जलनिकासी को प्रशासन ने शुरू की जमीनी कवायद




भाजपा नेता अखिलेश मिश्र की सक्रियता से कई इलाकों में शुरू हुए जल निकासी के प्रयास


तत्कालिक उपाय में जमा पानी नदी में भेजने को सड़कें काट बिछाई गईं पाइप

आजमगढ़: अब जलनिकासी की व्यवस्था नाकाफी होने के बाद जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन ने निचले इलाकों में जमा पानी को तमसा नदी में गिराने के लिए एक अंतरिम कार्य योजना बनाई है। जिससे की प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। युद्धस्तर पर बचाव की हो रही कार्रवाई से प्रभावित लोगों को परेशानी से निजात की आस जगी है। गौरतलब है कि इस आपातकालीन स्थिति में फंसी हुई आबादी को राहत तब मिलना शुरू हुई जब भाजपा नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू ने एसडीएम सदर व ईओ नगर पालिका संग शहर के जल जमाव वाले क्षेत्रों का दौरा किया। सबसे पहले परानापुर ,घोरठ में बंद नालों को जेसीबी से खोला गया तो वहां कुछ राहत हुई। फिर शहर के गुरुटोला, कोल पांडेय, कोल बाजबहादुर से लेकर बागेश्वर नगर तक गांव व कालोनियों में जमा बारिश के पानी को मंगलवार के निरीक्षण के बाद तय हुई योजना के तहत बुधवार को रोडवेज-करतालपुर बाईपास पर बागेश्वर नगर के समीप सड़क को लगभग छह फीट चौड़ाई और पांच फीट गहराई में काटा गया। जिसमें मोटी-मोटी छह पाइप बिछाई गई। जिसके माध्यम से अधिक पावर के सबमर्सिबल लगाए हैं, जिससे पानी को तेजी से निकाल कर तमसा नदी में डाला जा सके। उप जिलाधिकारी सदर वागीश कुमार शुक्ला एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विकास कुमार की देखरेख में यह प्रक्रिया लगभग डेढ़ घंटे चली। अब देखना है कि प्रशासन का यह प्रयास कितना कारगर साबित होता है और अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को कितनी जल्दी राहत मिलती है। इस प्रयास के साथ ही सदर विधानसभा में ही भारी जलजमाव से परेशान छतवारा, बेलागर,सहबाजपुर, हलुवाडीह,सैदपुर सहित कई गांवों के पानी को निकलने के लिए बुधवार को भाजपा नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू के साथ एसडीएम सदर ने पंहुच स्थिति का आंकलन किया । फिर पुलिस प्रशासन के सहयोग से बभनौली के पास रास्ते को कटवाकर पानी निकलने की व्यवस्था की गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment