.

आज़मगढ़: पोखरी में डूबा मजदूर, विषपान से एक कि मौत एक गंभीर


आजमगढ़: जिले में पोखरी में डूबने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अलग-अलग जगह दो लोगों ने विषपान कर लिया , जिनमे से एक कि मौत हो गई। देवगांव थाना क्षेत्र के लहुवांकला बुढवा गांव निवासी रामसमार की शुक्रवार को पोखरी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद शव को बाहर निकाल पाई। पीड़ित पिता गुदरी ने बताया कि उनका पुत्र मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। वह प्रतिदिन की तरह सुबह घर से कुछ दूर स्थित पोखरी के तरफ टहलने गए थे। उनके काफी देर बाद भी जब घर वापस नहीं आए तो स्वजन उन्हें ढूंढ़ने के निकल पड़े। एक राहगीर ने बताया कि पोखरी तक आए थे। इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मृतक चार पुत्री और दो पुत्र के पिता थे। वहीं जिले में अलग-अलग स्थानों पर गुरूवार की रात दो युवकों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उनके अचेत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराए, जहां दोनों की हालत गंभीर थी। दोनों को आपात चिकित्सा के डाक्टर ने रेफर कर दिया, जिसमें एक युवक की शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। मेंहनगर थाना क्षेत्र के पलिया सोफीगंज गांव निवासी प्रदीप सोनकर पुत्र मुन्ना की दस माह पूर्व शादी हुई थी। वह पिकअप चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। शाम को परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो नाराज होकर अपने कमरे में चले गए। उनकी हालत बिगड़ी तो स्वजन अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराए, जहां डाक्टरों ने संदिग्ध प्वाइजनिग का मामला बताते हुए हालत गंभीर दर्शा रेफर कर दिए। स्वजन उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां मौत हो गई। मृतक सात भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उधर मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के भाटीखुर्द गांव निवासी आनंद पुत्र रामआशीष के परिवार में विवाद हुआ था। उनकी तबीयत बिगड़ी तो स्वजन लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment