महराजगंज थाना क्षेत्र में हुई घटना,ग्राम प्रधान समेत 04 पर हत्या का मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ : महराजगंज में किसान की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। सुबह घटना की जानकारी मिली तो परिवार के लोग परेशान हो उठे। स्वजन वारदात को प्रधान से रंजिश का दुष्परिणाम मान रहे हैं। इस मामले में मृतक के पुत्र प्रवेश सिंह उर्फ गोलू की तहरीर पर पुलिस ने गांव के प्रधान सहित चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। मृतक के पुत्र का आरोप है कि प्रधान से हमारे परिवार की रंजिश थी। उक्त मामले में सुलह-समझौते के लिए प्रधान ने अपने घर बुलाया था।महराजगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर वारदात की वजह जानने में जुट गई है। महराजगंज थाना क्षेत्र के अशरफपुर बसारत पट्टी (बनगांवा) गांव के रणविजय सिंह खेतीबाड़ी करके परिवार की जीविका चलाते थे।वह बुधवार की रात नौ बजे परिवार के लोगाें संग भोजन किए। उसके बाद घर से कुछ देर में लौटने की बात कहकर टहलने निकल गए। इधर परिवार के लोगाें को इंतजार करते आधी रात बीत गए। उनका फोन भी नहीं लग रहा था, तो ढूंढ़ने निकले, लेकिन घंटों प्रयास के बावजूद उनका सुराग नहीं लगा तो घर लौट आए। स्वजन तड़के उन्हें तलाशने निकलने ही वाले थे कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि सड़क किनारे रणविजय का शव पड़ा है। आनन-फानन परिवार के लोग भागकर पहुंचे तो शव देख सन्न रह गए। शरीर में सीने से गले तक चोट के निशान दिखाई पड़ रहे थे। उसी दौरान किसी की सूचना पर महराजगंज पुलिस भी मौके पर धमक पड़ी। उनका शव घर से करीब 500 मीटर दूर पड़ा था। पीड़ित पुत्र गोलू व पत्नी राधिका सिंह का रो-रोकर बुरा हाल था। थाना प्रभारी गजानंद चौबे का कहना है कि अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। विवेचना के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Blogger Comment
Facebook Comment