.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बदमाश घायल हो पकड़ा गया


दीदारगंज थाना क्षेत्र के असई मोलनापुर गांव में हुई मुठभेड़

बिना नंबर की बाइक व तमंचा बरामद, 25 हजार का इनामी था अंकुश गौतम

आजमगढ़: जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के असई मोलनापुर गांव बुधवार की रात गोलियों की गूंज से दहल उठा। रात्रि 10.15 बजे पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी व फरार चल रहा गैंगस्टर का आरोपी अपराधी पुलिस की गोली से घायल हो गया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के हैदराबाद बाजार में बुधवार की रात वाहन चेकिंग में जुटे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह व उनकी टीम ने रात करीब 10.15 बजे पुष्पनगर बाजार की ओर से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार को रोका। पुलिस चेकिंग देख बाइक सवार तेज गति से भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया जिसके चलते हड़बड़ाहट में वह असईपुर मोलना मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होने से वाहन सहित गिर पड़ा। फिर अपने को घिरा हुआ देख उसने खेतों के रास्ते भागते समय पुलिस पर फायर शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भाग रहे बदमाश की घेरेबंदी की। मुठभेड़ के दौरान अपराधी को पैर में गोली लग गई। जख्मी बदमाश की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा जिंदा व खोखा कारतूस, 1150 रुपए के साथ ही बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद किया है। घायल अपराधी अंकुश गौतम उर्फ करन पुत्र राजाराम दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव का निवासी बताया गया है। वह पिछले वर्ष से गैंगस्टर में पाबंद होने के बाद फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने उसके ऊपर ईनाम घोषित किया था। पुलिस अभिरक्षा में आए ईनामी अपराधी के खिलाफ वाराणसी और चंदौली जनपद के साथ ही दीदारगंज तथा सरायमीर थाने में कई गंभीर अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment