.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीएम व एसपी ने आइटीआइ, पालीटेक्निक व सगड़ी क्षेत्र में किया निरीक्षण


हेलीपैड व सभा स्थल पर व्यवस्था सुनिश्चित करने को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को निर्देश
 

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले में संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। दो दिवसीय संभावित कार्यक्रम के दौरान रात्रि निवास, जनसभा और निरीक्षण को लेकर जिले की सभी तहसीलों में तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री की संभावित सभा को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बुधवार को हर्रा की चुंगी स्थित राजकीय आइटीआइ व पालीटेक्निक के अलावा तहसील सगड़ी के नारायनपुर परशुरामपुर व सगड़ी जूनियर विद्यालय मैदान का निरीक्षण किया। जनसभा स्थल एवं हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बुधवार को सगड़ी में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (एसडीएम सगड़ी) गौरव कुमार व पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने निरीक्षण किया दोनों ही स्थानों का चयन किया गया। निरीक्षण के पश्चात अधिकारी स्थल देखकर संतुष्ट नजर आए। जिला अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को आवश्यक निर्देश दिए जिसके अनुरूप तैयारियां तेज कर दी गईं। सगड़ी जूनियर विद्यालय के मैदान पर दर्जनों की संख्या में सफाईकर्मी लगाए गए, जो मैदान की साफ-सफाई करने में जुटे रहे। डीएम व एसपी के निरीक्षण के बाद सगड़ी व जीयनपुर बाजार में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चर्चा तेज हो गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment