.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मनमानी करने वाले तहसीलदार व नायब तहसीलदार पर होगी कार्रवाई


डीएम ने अधिवक्ता संघ तहसील बूढ़नपुर के पदाधिकारियों संग की बैठक, सुनीं समस्याएं

पत्रावली गायब होने पर अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध होगा केस,एसडीएम को जांच

आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक कहाकि अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उसका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनमानी करने वाले तहसीलदार व नायब तहसीलदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम से बूढ़नपुर तहसील के अधिवक्ता संघ ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और मांग पत्र भी दिया। डीएम ने कहा कि एडीएम (प्रशासन) से जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नकल, नक्शा व खतौनी एवं अभिलेखों की मांग किए जाने पर उसी दिन तारीख निश्चित कर दी जाए। अफसरों को निर्देश दिए कि एक रजिस्टर बना लें, जिसमें अधिवक्ता की मांग को दर्ज की जाए। दावे के निस्तारण एवं दाखिल खारिज को प्राथमिकता से निस्तारित करें। कहा कि तहसीलदार सूची बनाएं, जिसमें पत्रावलियों के आने-जाने एवं निस्तारण की तारीख दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि रिकार्ड रूम की फाइलों एवं अन्य पत्रावलियों को सुरक्षित रखने के लिए बाइंडिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। पत्रावलियों के गायब होने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। डीएम ने एसडीएम से अधिवक्ताओं की मांग से संबंधित प्रकरण की जांच कर एक हफ्ते में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि आवश्यकतानुसार कंप्यूटर आपरेटर बढ़ा लें। सभी कार्य में सभी चीजों को आनलाइन कर दिया जाए। मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर, एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र सिंह, एडीएम (एफआर) आजाद भगत सिंह, एसडीएम बूढ़नपुर अरविद कुमार सिंह एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment