.

.

.

.
.

आज़मगढ़: महंगाई व बेरोजगारी पर बात नहीं करती भाजपा- ओमप्रकाश राजभर


मार्टीनगंज बाजार के महुजा मोड़ पर सुभासपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ

आजमगढ़: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हमेशा की तरफ एक बार भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। कहा कि भाजपा सरकार कभी महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करती। मार्टीनगंज बाजार के महुजा मोड़ पर बुधवार की दोपहर ढाई बजे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाजपा अच्छे दिनों का सपना दिखाकर देश बेचने का काम कर रही है। आरोप लगाया कि 2019 के कुंभ मेले में करोड़ों का घोटाला हुआ था, अगर जांच हो जाएगी तो मुख्यमंत्री जेल जाएंगे। कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनी तो गरीबों को मुफ्त बिजली, राशन दिया जाएगा। बताया कि 1953 से सामाजिक, शैक्षणिक रूप से पिछड़े को आज भी लाभ नहीं मिल पाया। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीब आदमी सब्जी, दाल, तेल खरीदने में असमर्थ हो गया है। केंद्र में वर्ष 2025 में भाजपा की सरकार बनी तो देश गुलामी की तरफ चला जाएगा। संचालन चितामणि राजभर ने किया। सुभाष यादव, पन्ना लाल राजभर, प्रह्लाद, शिवली सिंह राजभर, विनोद यादव, शंकर माली, मुकेश राजभर, मोती राजभर आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment