.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नोडल अधिकारी ने शहर के एलवल क्षेत्र में किया निरीक्षण 



यदि कोई अवांछित तत्व स्कूल परिसर में आएं तो कड़ी कार्यवाही करें- प्रमुख सचिव

पीएम आवास पूरी तरह से निःशुल्क हैं, किसी को कुछ भी देने की आवश्यकता नही- नोडल अधिकारी

आजमगढ़ 07 सितम्बर-- जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्री के0रविन्द्र नायक ने आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के आखिरी दिन नगर पालिका आजमगढ़ में स्थित एलवल मोहल्ले की सफाई व्यवस्था, कन्या प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण एवं प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी से मुलाकात कर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। उन्होने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी से कैसे आवेदन किया, क्या काम करते हैं तथा किसी ने आवास दिलाने के बदले में कुछ मांग किये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। उन्होने लाभार्थी से कहा कि ये आवास पूरी तरह से निःशुल्क हैं तथा किसी को कुछ भी देने की आवश्यकता नही है। नोडल अधिकारी ने मोहल्ले के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ को लगातार साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि लगातार नालियों की सफाई कराते रहें, दवाओं का छिड़काव किया जाय, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग कार्य लगातार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ को टूटी-फूटी नालियों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिये। मुहल्ले वालों द्वारा बिजली केबल की समस्या से अवगत कराने पर नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर तत्काल समस्या को दूर कराने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने कन्या प्रा0पाठशाला एलवल, नगर क्षेत्र आजमगढ़ के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका से स्कूल की सफाई, बच्चों की किताब, खाने एवं स्टाफ की जानकारी प्राप्त किया। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक बच्चों का एडमिशन किया जाए। उन्होने कहा कि बच्चों को समय से खाना निर्धारित मीनू (चार्ट) के अनुसार दिया जाय तथा बच्चों को स्कूल बैग तथा ड्रेस दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी अध्यापकों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से होना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी लोग समय से स्कूल आकर खोलना एवं पढ़ाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने प्रा0पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों से उनकी कक्षा में जाकर प्रश्न भी पूछे तथा उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। सहायक अध्यापिका की शिकायत पर प्रमुख सचिव ने संबंधित चौकी इंचार्ज को तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जो भी अवांछित तत्व स्कूल परिसर में गलत हरकत करें, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने मुहल्ले वालों से कहा कि जैसे ही कोई गलत व्यक्ति स्कूल परिसर में आये, तत्काल पुलिस चौकी इंचार्ज को सूचित करें। नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर वागीश कुमार शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, विकास कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment