.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चीनी मिल के रसोइयां का फंदे से लटकता मिला शव


मुबारकपुर पुलिस ने परिसर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम को भेजा

आजमगढ़ : सठियांव चीनी मिल परिसर में एक रसोइया का फंदे से लटकता शव मिला। कालोनी के लोग सुबह यह मंजर देखे तो कांप उठे। परिवार के लोग पहुंचे तो उसका शव देख चीखने लगे। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसे फंदे पर लटकना पड़ गया। मुबारकपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी कमलेश राजभर को चीनी मिल के इंजीनियरों ने भोजन बनाने के लिए रखा था। वह इंजीनियरों के यहां खुश भी था। दो दिन पूर्व अवकाश लेकर अपने घर भी गया था। वहां से लौटा तो सबकुछ ठीक था। चीनी मिल के लोगों के मुताबिक रविवार की रात भोजन बनाकर सबको खिलाया भी। रात में किन परिस्थियों में अपने सोने वाले वाले स्थान बरामदा में पंखे के हुक के सहारे कपड़े को फंदा बनाकर लटक गया कि रात में किसी को भनक तक नहीं लगी। तड़के कर्मचारी व कालोनी के लोग जगे तो उसका शव लटकता देख सन्न रह गए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कुछ भी स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है। हालांकि, परिवार के लोग भी कोई आशंका नहीं जताए हैं।ऐसे में जांच के कई बिंदु हो सकते हैं। यह पूरी कवायद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने एवं स्वजन की तहरीर के बाद ही शुरू हो सकेगी। चीनी मिल से जुड़े कुछ लोगों ने उसके व्यवहार को सराहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment