.

.

.

.
.

आजमगढ़: भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही सरकार, निरंकुश है पुलिस प्रशासन- ओमप्रकाश राजभर


आजमगढ़- गाजीपुर मार्ग पर आयोजित हुई सुहेलदेव समाज पार्टी की रैली

इस सरकार में सही काम के लिए भी विधायकों को गिड़गिड़ाना पड़ रहा है- राष्ट्रीय अध्यक्ष

आजमगढ़: आजमगढ़- गाजीपुर मार्ग पर स्थित भुजही मोढ के समीप सोमवार को बौद्ध विहार के मैदान में आयोजित सुहेलदेव समाज पार्टी की रैली को संबोधित किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सही काम के लिए भी विधायकों को गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। पुलिस पूरी तरह से निरंकुश हो गई है। थानों में खुलेआम दलाली चल रही है और गरीबों दलितों को का शोषण किया जा रहा है। गरीबों की आवाज को जबरदस्ती दबाया जा रहा है। ओम प्रकाश्‍ राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही गरीबों असहायो को न्याय दिलाने के लिए तानाशाहों के विरुद्ध सीना तान कर खड़ी रही है। आज भी हम वह काम पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं। उन्होंने सुहेलदेव पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के साथ लोगों को बताने की जरूरत है कि इस सरकार में गरीबों के लिए नहीं बल्कि केवल पूंजी पतियों के लिए कार्य किया जा रहा है। आरोप लगाया कि पूंजीपतियों के इशारे पर चलने वाली यह सरकार अपने चुनावी वादों के खिलाफ कार्य कर रही है। कहा कि कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने वाली यह पार्टी एक बार फिर से लोगों को गुमराह करके सत्ता में काबिज होने का तानाबाना बुन रही है। लेकिन, हम सभी मिलकर उसके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जो भी देश हित में और लोगों की भलाई के क्षेत्र में काम करेगा हम उसी को समर्थन देंगे। कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचते ही ओमप्रकाश राजभर का जोरदार नारों से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मंच पर तमाम कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला माला पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में उनके पुत्र डॉ अरविंद राजभर, राष्ट्रीय सचिव संतोष पांडे, संगठन मंत्री सलिक यादव, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजभर, चंद्रमणि राजभर, चिंता राजभर, राजेंद्र राजभर, विनोद राजभर सहित तमाम लोगों ने मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अध्यक्षता प्रभाकर जायसवाल एवं संचालन वकील चौरसिया ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment