.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डेंगू, मलेरिया व अन्य वेक्टर जनित बीमारियों को ले अलर्ट रहें- नोडल अधिकारी


दो दिन तक लगातार विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाएं- के. रवींद्र नायक

आजमगढ़: जिला नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण के. रवींद्र नायक ने प्रदेश में तेजी से फैल रहे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि समय से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की साफ-सफाई, दवाओं का छिड़काव एवं फागिग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी सीएचसी व पीएचसी और अस्पतालों में दवाओं एवं आपातकाल के लिए बेड की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी ने यह निर्देश शनिवार की देर रात तक चली विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए द्य उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग एवं सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिकारियों को लगातार पांच से छह दिन तक फागिग एवं सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए। कहा कि जहां कहीं भी जलभराव हो उसे तत्काल निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । एंटीलार्वा दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों में जमा हुए पानी पर मोबिल आयल डालें जिससे मच्छर पनपने न पाएं। प्रमुख सचिव ने कहा कि डाक्टरों, एएनएम एवं आशा बहुओं के द्वारा गांवों में दवाओं का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव में वायरल फीवर, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया का मरीज पाया जाता है तो तत्काल उस गांव में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए आसपास के गांवों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और ग्रामवासियों को जागरूक भी किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मलिन बस्तियों में ब्लीचिग, एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव एवं फागिग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि दो दिन तक लगातार विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाए। नोडल अधिकारी ने पेंशन, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, ट्यूशन फीस, घर से बेदखल लोगों के रहने एवं खाने का उचित प्रबंध रखने की व्यवस्था आदि की समीक्षा की। लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। डीएम राजेश कुमार, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी, बीएसए अतुल कुमार, डीएसओ सुनील कुमार पुष्कर थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment