.

.

.

.
.

आज़मगढ़: समाजसेवी के साथ कुशल अधिवक्ता थे शिव प्रसाद यादव : बलराम यादव


स्व० शिव प्रसाद यादव स्मृति द्वार का किया गया लोकार्पण

आजमगढ़: दी डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के नवनिर्मित शिव प्रसाद स्मृति द्वार का लोकार्पण बुधवार को विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री बलराम यादव ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि शिव प्रसाद यादव समाजसेवी के साथ ही एक व्यवहार कुशल अधिवक्ता थे। वे हमेशा जिले के निरंतर विकास के साथ ही अधिवक्ता समाज के हित में सम्मान के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्व. शिव प्रसाद यादव के पुत्र डा. राजमंगल यादव ने अपने पिता का संक्षिप्त जीवन परिचय कराते हुए कहा कि अधिवक्ता शिव प्रसाद यादव का जन्म वर्ष 1944 में जिले के छोटे से गांव देवारा कदीम में हुआ था। उन्होंने वकालत की पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से करने के बाद वर्ष 1968 में कलक्ट्रेट से वकालत की शुरूआत की। वे कलक्ट्रेट में लगभग 10 वर्ष तक शासकीय अधिवक्ता के रूप में कार्य करते हुए विधि व्यवसाय लगभग 50 वर्ष तक करते रहे। वे दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतरौलिया के सपा विधायक डा. संग्राम यादव ने स्व. शिव प्रसाद यादव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे अधिवक्ता समाज के हित व सम्मान के लिए अधिवक्ता समाज का सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। संघ्ज्ञ के अध्यक्ष रणविजय यादव ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि व उपस्थित बार संघ के सभी पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में स्व . शिव प्रसाद यादव के भाई सूर्यभान यादव, पुत्र डा. राजमंगल यादव, राहुल यादव, विवेक यादव, पवन यादव, अजीत यादव, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिभुवनपति तिवारी, मंत्री अजीत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता व संघ के सदस्य देवकरन सिंह, जफर इकबाल, अमित कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, उमेश यादव, प्रदीप यादव, राम तीरथ यादव, महेंद्र प्रताप सिंंह, जय प्रकाश यादव, अरविंद कुमार पाठक, अवधेश लाल श्रीवास्तव के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रणविजय यादव एडवोकेट व संचालन संघ के मंत्री बालकेश्वर त्रिपाठी एडवोकेट ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment