विभिन्न संस्थाओं के बच्चों ने श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत कर मन मोहा
आजमगढ़: श्री बाबा विश्वनाथ सेवा समिति एवं ट्रस्ट द्वारा बुधवार को नगर में स्थित बड़ा गणेश मंदिर परिसर में नन्दोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। नन्दोत्सव में आये नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा और माता यशोदा के साथ श्रीकृष्ण लीला पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर वहां मौजूद लोगों का मनमोह लिया। बच्चों के मनमोहक प्रस्तुती के बाद उनकी आरती उतार प्रसाद वितरित किया गया। नन्दोत्सव में विभिन्न संस्थाओं एवं विद्यालय के बच्चों ने श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित कई नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत किया। इन बच्चों की प्रस्तुती देखकर यह लग रहा था कि मानों सच में ही भगवान श्रीकृष्ण धरती पर प्रकट हो गये हो। हुनर संस्थान , तपस्या क्रियेटिव स्कूल , भविष्य दीप कला केन्द्र , रिदम डांस एकेडमी, वर्सटाइल डांस क्रू, आज़मगढ़ डांस अकादमी के बच्चों ने राधा कृष्णा बनकर मनमोहक प्रस्तुतियां की। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया । कर्यक्रम को सफल बनाने में शरद गुप्ता, अभिषेक राय, अम्बुज, सौरभ, मनन, भाष्कर, अभय, ,अराधना मिश्र, जितेन्द्र, , सूर्या, प्रियम, अमन, दिव्यांशु, के साथ ही बड़ा गणेश मंदिर के महंत राजेश मिश्र का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर संघ के जिलाकार्यवाह अम्बेश जी , भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बबिता जसरासरिया, जिला उपाध्यक्ष अमितलता सिंह ,भाजपा जिला महामंत्री लालगंज सूरज श्रीवास्तव, हीरालाल शर्मा , अजेंद्र राय , अनुराधा राय उपस्थित थी। अंत में समिति के सचिव व अध्यक्ष ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment