.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चार साल से जिले में नहीं चला विकास का पहिया: दुर्गा प्रसाद यादव


जिले संग हो रहा भेदभाव, जर्जर हो चुकी है जिले के सभी क्षेत्रों की सड़कें

मेरे प्रयास से शहर की जर्जर सड़कों के लिए टेंडर हो चुका,शीघ्र मरम्मत होगी- पूर्व मंत्री व सदर विधायक

आजमगढ़: भाजपा सरकार बनने के बाद जिले में विकास का पहिया पूरी तरह से थम गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, लेकिन उसकी मरम्मत की दिशा में कभी कदम नहीं बढ़ाया गया। यह बातें हर्रा की चुंगी स्थित आवास पर सपा के सदर विधायक एवं पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। कहा कि सरकार ने प्रदेश काे गड्ढामुक्त सड़कें देने का वादा किया था, लेकिन सभी वाद पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है।मंहगाई चरम सीमा पर है, गरीब जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।सरकार अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए मुफ्त राशन बांटकर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रही है।उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गुणवत्ता के विपरीत है। आगरा एक्सप्रेस-वे से तुलना की जाए तो बात स्पष्ट हो जाएगी।जबसे भाजपा की सरकार बनी है, तबसे जिले में अपराध का ग्राफ तेजी बढ़ा है।अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, रात में बहन-बेटियां घर से निकलने में डरने लगी हैं। अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। बताया कि जिले की जर्जर सड़कों का मुद्दा कई बार विधानसभा में उठाया। हमारे विकास की निधि को पिछले साल कोरोना में काट लिया गया। इससे भी जिले के विकास पर असर पड़ा। हालांकि, हमारे प्रयास से शहर की जर्जर सड़कों के लिए टेंडर हो चुका है। जल्द ही मरम्मत शुरू हो जाएगी। उन्होने सपा शासन में शहर में उनके कराए गए तमाम विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उसके बाद के चार साल में कितना कार्य हुआ ये आम जनता को पता है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment