.

.

.

.
.

बलिया: एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान को किया ढेर


मारे गए बदमाश पर दर्ज थे दो दर्जन से ज्यादा मामले

वाराणसी जोन में लम्बे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना था

हरीश बलिया: वाराणसी जोन में लम्बे समय से पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बने एक लाख के इनामी बदमाश हरीश पासवान को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने ढेर कर दिया। एसटीएफ की वाराणसी जोन की टीम ने बलिया के रसड़ा में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडऩे वाले पासवान को मुठभेड़ में मार गिराया। बलिया में एसएटीएफ के डिप्टी एसपी डीके साही के नेतृत्व में टीम ने हरीश पासवान को घेरा। इसके बाद उसने भागने के प्रयास में फायरिंग की। एसटीएफ की टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें पासवान मारा गया। लगभग दो दर्जन गंभीर वारदात में शामिल हरीश पासवान पर बीते दिनों की वाराणसी जोन के एडीजी ने एक लाख रुपया का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ 30 से अधिक जघन्य अपराध में केस दर्ज हैं। वह वाराणसी जोन में बीते छह महीने से बेहद सक्रिय था। जिला पंचायत के चुनाव के दौरान भी उसने दिनदहाड़े फायरिंग कर एक की हत्या की थी। एडीजी ने गुरुवार को बलिया जिले के हिस्‍ट्रीशीटर हरीश पासवान पर एक लाख रुपये का इनाम इनाम घोषित किया था। हरीश पासवान की पुलिस को काफी समय से कई मामलों में तलाश थी। एसटीएफ की टीम ने लोकेशन ली तो पता चला क‍ि वह इस समय बलिया के रसड़ा में सक्रिय है। इसके बाद टीम रवाना हुई और शुक्रवार की सुबह बदमाश संग मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने के बाद बदमाश हरीश पासवान एक सड़क के किनारे ही ढेर हो गया। बलिया जिला पुलिस के अनुसार वाराणसी परिक्षेत्र में हरीश जरायम की दुनिया में बड़ा नाम था। पूर्व में कई बड़े और चर्चित मामलों में उसकी संलिप्‍तता रही है। इसकी वजह से पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश रही है। बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश हरीश पासवान आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। एसटीएफ के अनुसार बलिया के रसड़ा में हुई मुठभेड़ में मारे गए बदमाश पर दो दर्जन से ज्यादा गम्भीर मुकदमे दर्ज थे और कई बड़े मामलों में वह लंबे समय से वांछित था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment