महराजगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर बाजार में रात में चोरों ने दुकान के पीछे से नकब लगाया
आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर बाजार स्थित सराफा दुकान में शुक्रवार की रात चोरों ने पीछे से नकब लगाकर 40 हजार नकदी समेत लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह 10 बजे दुकान खोलने पर हुई। उससे पहले चोरों ने हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया और बीच की दीवार तोड़कर सराफा की दुकान में घुसे थे। सराफा की दुकान में चोरों ने बड़ा हाथ मारा और यहां से नकदी के अलावा 50 ग्राम सोना, 10 से 12 किलो चांदी गायब कर दिया। जमीलपुर गांव के रामसेवक सेठ की परशुरामपुर बाजार में चौक के समीप सराफा की दुकान है। शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे दुकान बंद कर वह घर चले गए। शनिवार की सुबह दुकान खोलने पर पता चला कि तिजोरी का लाक टूटा है और सामान बिखरा पड़ा था। आसपास नजर दौड़ाई तो पता चला कि बीच की दीवार टूटी है। पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने कहा कि अभी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। उधर चोर अनिल सेठ निवासी ग्राम जमीलपुर के हार्डवेयर की दुकान में पीछे से नकब लगाकर घुसे तथा उनकी दुकान के काउंटर से 3500 नकदी गायब कर दिया। दोनों दुकानों के बीच की दीवार तोड़कर सराफा की दुकान को खंगाल दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment