.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुबारकपुर में डायरिया पीड़ित दो और मरीजों की मौत


मरीजों की संख्या पहुंची तीन सौ के पार, प्रशासन अलर्ट


आजमगढ़: मुबारकपुर नगर के बलुआ और आसपास के मोहल्लों में फैले डायरिया ने दो और लोगों की जान ले ली। इस प्रकार मृतकों की संख्या चार हो गई है। मोहल्ला बलुआ कटरा के भीम (35) को डायरिया होने के बाद घर पर ही दवा-इलाज हो रहा था कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। बुधवार की रात परिवार के लोग भर्ती कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।बगल के मोहल्ले कटरा के बर्तन व्यवसायी बालचंद (52) की तबीयत खराब होने पर घर पर ही इलाज चल रहा था। बुधवार की रात साढ़े नौ बजे अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो गई। कई बार उल्टी-दस्त हुई, तो लोग अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे लेकिन तब तक उनकी सांसें थम गईं। इससे पहले मंगलवार की रात डायरिया से प्रभावित बलुआ मोहल्ले के छोटू (90) व रिश्ते में उनके भतीजे जहीरुद्दीन (60) की मौत हुई थी। नगर के बलुआ मोहल्ले में मंगलवार की रात से शुरू हुआ डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार दोपहर तक मरीजों की संख्या दो सौ के पार पहुंची थी, तो गुरुवार की सुबह तक तीन सौ के पार पहुंच गई है। हर पांच मिनट बाद एक मरीज लाया जा रहा था।इसमें दो सौ मरीजों को रेफर किया गया, जबकि 92 की हालत में सुधार होने पर डिस्चार्ज किया गया। रेफर किए गए मरीजों को राजकीय मेडिकल कालेज और मंडलीय जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। स्थित पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार नजर रख रहा है। हर पांच मिनट बाद लोग मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंच रहे थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment