.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत


अल्पसंख्यक समाज की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करता रहूंगा- इस्माइल फारूकी

आजमगढ: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इस्माइल फारूकी का नेहरू हाल में जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष नसरुद्दीन अंसारी मौजूद रहे। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नसरुद्दीन अंसारी ने कहा कि आजमगढ़ अल्पसंख्यक मोर्चे का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम है। जिसमें हजारों की संख्या में अल्पसंख्यक बंधु उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए जो कार्य किए हैं वह आज तक किसी अन्य सरकार ने नहीं किए थे। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से अपील किया कि वे भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर 2022 में भाजपा की पुनः सरकार बनाने में अपना सहयोग करें ताकि अल्पसंख्यकों के विकास के और भी कार्य किए जा सके। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि पहले यह धारणा थी कि अल्पसंख्यक बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की संख्या कम रहती है। लेकिन पीएम मोदी जी और सीएम योगी के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों का विश्वास बढ़ा है। आज हम अगर ऐसे मोहल्ले में जाते हैं जहां अल्पसंख्यक रहते है तो वहां भी भारतीय जनता पार्टी की मूल संरचना में अल्पसंख्यक बंधुओं का भरपूर योगदान होता है। आज पार्टी को लेकर उनके बीच बहुत ही उत्साह है जिसका परिणाम हमें आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कहाकि अल्पसंख्यक समुदाय को खुद को अलग समझने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारी मिट्टी एक है हमारी नदियां एक है हमारे पूर्वज एक हम सभी भारत मां की संतान हैं और देश के विकास में हम सब का योगदान है। इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इस्माइल फारूकी ने कहाकि मैं भारतीय जनता पार्टी के छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने अल्पसंख्यक समाज में पार्टी के विचारों और नीतियों को पहुंचाने का कार्य किया है। मैं पार्टी में काम करते हुए अल्पसंख्यक समाज की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को यह आश्वस्त रहना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी में उनका हित हमेशा सुरक्षित हैं और उनके साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहाकि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं चाहे वह उज्जवला योजना हो या शौचालय या मकान देना हो भारतीय जनता पार्टी ने बिना किसी भेदभाव के सभी को उपलब्ध कराने का कार्य किया है। इस अवसर पर अजमेरी महिला प्रशिक्षण संस्थान की प्रबंधक अजमेरी खातून ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा नया बासनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वकार अहमद, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आफताब मिर्जा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष लालगंज जमशेद खान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा परवेज आज़मी, जिला महामंत्री लालगंज आदिल खान, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री घनश्याम पटेल, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा परिषद राजेश तिवारी अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य तेजाराम माहेश्वरी कांत पांडे, क्षेत्रीय मंत्री भाजपा मंजू सरोज, आशुतोष मिश्रा, रविशंकर तिवारी, ब्रजेश यादव, विदेश सिंह, रिशु, एकलव्य पांडे, कार्तिकेय सिंह, चंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र राय, शिवम राय, अर्जुन पांडे, मनीष सिंह, पवन देव त्रिपाठी, नसीम जावेद, अख्तर सर्फुद्दीन अंसारी, असगर, फुरकान खान आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment