.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सड़क खराब होने से हुई दुर्घटना तो एनएचएआई पर दर्ज होगा केस- कमिश्नर


आज़मगढ़-वाराणसी मार्ग को तत्काल ठीक कराने हेतु पीडब्लूडी एवं एनएचएआई को निर्देश

माहवार लक्ष्य के अनुरूप परियोजनाओं को हर हालत में पूरा करें: मण्डलायुक्त

आज़मगढ़ 29 सितम्बर -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि उनके द्वारा जितनी परियोजनाओं को पूरा करने का माहवार लक्ष्य रखा गया है उन परियोजनाओं को उसी माह में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि चॅूंकि माह दिसम्बर तक प्रत्येक माह में पूर्ण किये जाने वाले कार्यों का लक्ष्य स्वयं कार्यदायी विभागों द्वारा निर्धारित किया गया है, इसलिए यदि लक्ष्य के सापेक्ष परियोजनाओं को पूरा नहीं किया जाता है तो इसके लिए कोई तर्क नहीं सुना जायेगा, बल्कि सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त श्री पन्त अपने कार्यालय सभागार में मंगलवार को देर सायं मण्डल के जनपदों में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत के निर्माण कार्यों के साथ ही 50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीआरआरएनएसएस-निर्माण खण्ड-2 (पैकफेड) एवं सी एण्ड डीएस के स्तर पर गत कई माह से कोई प्रगति नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व में प्रेषित पत्र के परिप्रेक्ष्य में पुनः शासन को अवगत कराने हेतु उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या को निर्देश दिया। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देश के क्रम में कार्यदायी विभागों द्वारा चालू माह से दिसम्बर तक प्रत्येक माह में पूर्ण कराये जाने वाले भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण की समीक्षा में स्पष्ट हुआ कि भवन निर्माण कार्य की आज़मगढ़ में 159, मऊ में 80 एवं बलिया में 139 परियोजनायें स्वीकृत हैं, जिसमें सापेक्ष इस माह में आज़मगढ़ में 16, मऊ में 6 एवं बलिया में 4, माह अक्तूबर मंे आज़मगढ़ में 22, मऊ में 4 एवं बलिया 13, माह नवम्बर में आज़मगढ़ में 3, मऊ में 11 एवं बलिया में 7 तथा दिसम्बर में आज़मगढ़ में 44, मऊ में 15 एवं बलिया में 14 परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सड़क निर्माण कार्यों से सम्बन्धित लोक निर्माण विभाग की आज़मगढ़ में 12, मऊ में 21 एवं बलिया में 31 परियोजनायें तथा ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की आज़मगढ़ में 23, मऊ में 3 एवं बलिया में 11 परियोजनायें स्वीकृत हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा सितम्बर में मऊ में 1 एवं बलिया में 2 सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाना है। इसी प्रकार अक्टूबर में आज़मगढ़ एवं मऊ में 2-2 कार्य, नवम्बर में आज़मगढ़ में 1 एवं मऊ में 3 तथा दिसम्बर में आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया में क्रमशः 3, 6 एवं 19 सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं के सापेक्ष सितम्बर में आजमगढ़ में 19 एवं मऊ में 1, अक्टूबर में आज़मगढ़ में 3 तथा दिसम्बर में आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया में क्रमशः 1, 2 एवं 11 परियोजनाओं को पूर्ण किया जाना लक्षित है, जबक माह नवम्बर के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है। इस प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वारा माह दिसम्बर तक आज़मगढ़ में कुल 6, मऊ में 12 एवं बलिया में 21 तथा ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा इन जनपदों में क्रमशः 23, 3 एवं 11 सड़कों सम्बन्धित परियोजनाओं को पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने समस्त कार्यदायी विभागों को इस सम्बन्ध में निर्देश दिया कि माह दिसम्बर तक के निर्धारित लक्ष्य में न तो कोई संशोधन स्वीकार्य नहीं होगा और न ही मानक और गुणवत्ता से कोई समझौता किया जायेगा। उन्होंने एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि बलिया सड़क मार्ग पर जगह जगह सड़कें खोदकर काफी असमतल करके छोड़ दी गयी है, जिससे आवागमन में काफी दश्वारियों हो रही हैं तथा प्रायः दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने सम्बन्धित परियोजना अधिकारी को तत्काल सड़क समतल करने का निर्देश दिया तथा आगाह किया कि यदि सड़क खराब होने के कारण कोई दुर्घटना होती है तो एनएचएआई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। इसी प्रकार उन्होंने आज़मगढ़-वाराणसी मार्ग को भी तत्काल ठीक कराने हेतु लोक निर्माण विभाग एवं एनएचएआई को निर्देशित किया। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या तौकीर हुसैन, मुख्य अभियन्ता, लोनिवि एके मणि, मुख्य अभियन्ता विद्युत अनूप कुमार, अधीक्षण अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण वीके सिंह गौर, उप निदेशक, समाज कल्याण सुरेश चन्द, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या डा. नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment