.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जानलेवा बना जलजमाव, युवा व्यवसायी की करेंट से मौत


कोलघाट में स्थित घर में नीचे लगे आरओ प्लांट से हुआ हादसा

पिता की भी करेंट से हुई थी मौत,अब घर में केवल मां व दो बहनें हैं

आजमगढ़ : शहर के कई कालोनियों में पिछले हफ्ते से हुआ जलजमाव अब जानलेवा बन गया है। शहर कोतवाली के सामने बांध उस पार कोलघाट कॉलोनी की गली भी जलजमाव से प्रभावित है। शुक्रवार को यहां एक बड़ा हादसा हो गया। दिन में 22 वर्षीय अमन रस्तोगी पुत्र स्व. संगम रस्तोगी घर के भूतल पर ही स्थित आरओ प्लांट में किसी काम से गया था तभी करेंट की चपेट में आ गया। माना जा रहा है कि इकट्ठा पानी के चलते करेंट फैला था। अमन के पिता संगम रस्तोगी की भी 03 वर्ष पूर्व घर पर ही करंट से मौत हुई थी। अमन ही इसके बाद अपने घर की जिम्मेदारी को संभाल रहा था। उसकी दो छोटी बहनें 16 व 20 वर्ष की है। वह घर का इकलौता पुरुष सदस्य था। हादसे के बाद घर में मां व दो बहने ही बची हैं। घटना जिसने भी सुनी मर्माहत हो गया। वही व्यवस्था को भी कोसता दिखाई दिया। आसपास के रहने वालों कई लोगों ने बताया कि वह जलजमाव से बहुत परेशान हैं और कमर तक घर में पानी लगा है। जिसके चलते कई परिवार पलायन कर गए हैं और होटलों या किराए के घरों में रह रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment