.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुठभेड़ में 07 लुटेरे गिरफ्तार,02 को लगी गोली,कई घटनाओं का पर्दाफाश



02 घायल समेत 07 लुटेरों को पुलिस की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर दबोचा

लूटी हुई 80 लाख की छह डीजी ट्रैकिंग मशीन, चार्जर, चोरी की बाइक, कार, तमंचे व 08 मोबाइल बरामद

लूट व डकैती की 13 घटनाओं का खुलासा, गिरफ्तार बदमाशों में टेलीकॉम कंपनी का पूर्व सुपरवाइजर भी

आजमगढ़: पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की शाम को देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोगही पुलिया के समीप घेराबंदी कर कार सवार अंतर्जनपदीय पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चकमा देकर फरार हुए बाइक सवार 25-25 हजार रुपये के इनामी दो शातिर बदमाश मेहनाजपुर क्षेत्र के गायत्री मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए। घायल दोनों बदमाशों का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो घायलों समेत गिरफ्तार किये गए सात लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट के छह डीआईजीआई मशीन, चार्जर, चोरी की बाइक, कार, तीन तमंचा, रुपये व आठ मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया। जनपद कासगंज के सोरो थाना क्षेत्र के के लेहेरवर बरकुला गांव निवासी अतुल सिंह के भाई अनिल सिंंह ने से जियो रिलायंस का ठेका लिया है। उसे जिले के बिंद्रा बाजार से खुज्जी मोड़ तक जिओ कंपनी का केबल पाइप डालने का काम मिला है। पांच सितंबर की दोपहर लगभग दो बजे कैथीशंकरपुर हाइवे के पास कार सवार सशस्त्र बदमाशों ने कंपनी के स्टाफ सुनील उत्त्तम, जित्तू व दिलखुश को डंडे से मारपीट कर डीजी ट्रैकिंग(जमीन के नीचे केबल का पता लगाने वाली मशीन) मशीन लूटकर वाराणसी की ओर भाग गए थे। इस संबंध में अतुल सिंह ने देवगांव कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर स्वाट टीम प्रभारी नंद कुमार तिवारी, सर्विलांश प्रभारी राजकुमार सिंह, देवगांव के प्रभारी निरीक्षक मंजय सिंह, सब इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय, अनिल कुमार सिंह मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की शाम को देवगांव क्षेत्र के गोगही पुलिया के समीप घेराबंदी कर लालगंज की ओर से आ रहे वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान कार व बाइक सवार बदमाशों को आते देख पुलिस ने रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख बाइक सवार दो बदमाश गाड़ी घुमाकर फरार हो गए। जबकि भागने का प्रयास कर रहे कार सवार पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर फरार हुए दोनों बदमाशों की पुलिस तलाश में लगी हुई थी। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने मेंहनाजपुर क्षेत्र के गायत्री मोड़ के समीप घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी देख बाइक सवार दोनों बदमाश पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 25-25 हजार रुपये के इनामी दो शातिर बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों में प्रदीप पुत्र मंगूलाल ग्राम महरताला थाना मैलानी जिला लखीमपुर खीरी व राहुल कुमार रैदास पुत्र रामनरेश रैदास ग्राम सिद्धनपुर थाना मैलानी जिला लखीमपुर खीरी को अपने अभिरक्षा में लेकर पुलिस जिला अस्पताल में इलाज करा रही है। एसपी ने बताया कि घायल बदमाशों के अलावा अन्य गिरफ्तार किये गए पांच बदमाशों में पन्नालाल पुत्र श्यामधारी ग्राम कबीरपुर चकसुल्तान थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, हरेन्द्र रैदास पुत्र लालता प्रसाद ग्राम पचारा थाना करंडा जनपद गाजीपुर, राहुल रैदास पुत्र अनिल राम ग्राम सकरा हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, अनुराग सिंह पुत्र देवराज सिंह ग्राम प्रताप बिहार कालोनी थाना कोतवाली शहर जनपद बुलन्दशहर, मोहम्मद राजू उर्फ नसरत पुत्र मोहम्मद सहादत ग्राम सलेमपुर थाना बरौली बेगुसराय बिहार हाल पता सेक्टर 8 बांस बल्ली मार्केट थाना सेक्टर 20 नोएडा के निवासी हैं। गिरफ्तार किये गए सातों बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट के छह डीआईजीआई मशीन, चार्जर, चोरी की बाइक, कार, तीन तमंचा, आठ हजार रुपये व आठ मोबाइल, डंडा व कारतूस बरामद किये। एसपी ने बताया कि इस गैंग के हत्थे चढ़ने से कई जिलों की पुलिस राहत की सांस लेंगी। अब तक इनके द्वारा पांच सितंबर को आजमगढ़ जनपद में लालगंज के पास डीआईजीआई मशीन की लूट,लगभग 10 माह पूर्व जनपद सीतापुर केथाना क्षेत्र पिसावां में एक मशीन फाल्कन-2 की लूट, जनपद लखीमपुर खीरी के रेहरिया ममरी के बीच डीआईजीआईएसई मशीन लूट, जनपद गाजीपुर थाना क्षेत्र नन्दगंज में एक मशीन डीआईजीआई जेएलआई मशीन-7 की लूट,जनपद गाजीपुर में महाराजगंज के पास एक मशीन डीआईजीआई मार्क-4 मशीन की लूट, 2 माह पूर्व आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर क्षेत्र के कोहडौरा गांव के पास लूट , करीब एक वर्ष पूर्व लखीमपुर खीरी जनपद के सुन्दरवल के पास एक मशीन फाल्कन की लूट,5-6 माह पूर्व ग्राम जंगीपुर जनपद गाजीपुर के पास लूट ,6-7 दिन पूर्व जनपद गाजीपुर में कोतवाली क्षेत्र में आरटीओं के पास लूट , बिहार- झारखण्ड बार्डर के जिला भागलपुर में लगभग 1 वर्ष पूर्व लूट , गाजीपुर में चोचकपुर के पास 7-8 माह पूर्व लूट,लगभग 7-8 माह पूर्व जनपद गाजीपुर के सैदपुर के पास लूट, लगभग 5-6 माह पूर्व जनपद जौनपुर के थाना क्षेत्र बदलापुर के पास लूट की घटनाओं का पर्दाफाश हो गया। एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि बदमाश पन्नालाल एक शातिर किस्म का अपराधी है। इसका 8-10 लोगों का एक गिरोह है। जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद लखीमपुर, सीतापुर, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर सहित जनपद बिहार के भागलपुर आदि जनपदों में चार पहिया वाहन व बाइक से तमंचा दिखाकर व डंडे से मारपीट कर घायल कर डीआईजीआई मशीन लूटने का कार्य करते है। अभियुक्त पन्नालाल पहले दिल्ली में एक टेलीफोन कम्पनी में सुपरवाईजर का काम कर चुका है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment