.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पीएम व सीएम आवास की चाभी पा खिले चेहरे,सरकार का जताया आभार



सीएम योगी ने किया शुभारंभ, जिले में 11,723 लाभार्थियों ने किया गृह प्रवेश

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के निर्मित 5.51 लाख आवास के लाभार्थियों को गृह प्रवेश व चाबी वितरण कार्यक्रम (रिमोट से) शुभारंभ किया। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के निर्मित 11,723 आवास के लाभार्थियों को गृह प्रवेश व चाभी वितरण किया गया। पूर्ण आवासों की कुल लागत 140.676 करोड़ रुपये हैं। गृह प्रवेश के बाद लाभार्थियों के चेहरे खिल गए। एनआइसी के सभागार में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के ब्लाक पल्हनी के पांच लाभार्थी सनोपा देवी, ममता, राजमती, कुमारी व बासमती, और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पांच लाभार्थी महेंद्र, लालमन, हरीराम, विध्याचल एवं अनिल को प्रतीकात्मक रूप से आवास पूर्ण होने पर आवास की चाभी प्रदान की। परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह सहित लाभार्थी थे। बिलरियागंज: ब्लाक बिलरियागंज के सभागार में ब्लाक प्रमुख उर्मिला व बसपा प्रभारी गोपालपुर रमेश यादव, जिला पंचायत सदस्य भगतपुर रामपाल सिंह ने 100 लाभार्थियों को गृह प्रवेश के चाबी प्रदान किया। संचालन एडीओ कोआपरेटिव हरिकेश परमार ने किया। इसरार अहमद, संजय सिंह, मुजम्मिल ,विनोद मिश्रा ,गोविद राय ,सोहन थे। सरायमीर: ब्लाक मिर्जापुर सभागार में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बलवंत यादव एवं बीडीओ कल्पना मिश्रा ने 219 लाभार्थियों में 101 को आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश के लिए चाबी वितरित किया। एडीओ पंचायत सुरेश प्रजापति, राकेश कुमार यादव , विनीत सिंह, अशोक कुमार, रेनू भारती,संतोष कुमार थे। अमिलो: सठियांव ब्लाक के सभागार में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरविद सिंह व बीडीओ बाबूराम पाल ने दो दर्जन से अधिक आवास के लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान किया। जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह, एडीओ आइएसबी रामकुवंर यादव, मधुचंदा सिंह,संजय पाल,उत्पल दत्ता थे। फूलपुर: ब्लाक फूलपुर सभागार में बीडीओ प्रमोद कुमार यादव ने 89 ग्रामसभा के विभिन्न गांवों के 30 लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान की। एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव , लेखाकार अरविद अस्थाना, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, एडीओ सहकारिता अखिलेश यादव थे। अहरौला: ब्लाक अहरौला के सभागार में बीडीओ विनोद कुमार बिद व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शकील अहमद ने 26 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह, महेंद्र सिंह, सचिव प्रतीक सिंह, चंद्र शेखर पांडेय, वीरेंद्र यादव थे। अतरौलिया: ब्लाक अतरौलिया में मुख्य अतिथि भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी व बीडीओ रामविलास राम ने 26 लाभार्थियों को आवास की चाबी दी। संचालन वीरेंद्र वर्मा ने किया। सुनील पांडेय,धीरज मिश्रा, हरिभान पांडेय, आनंद तिवारी ,घनश्याम पांडेय, सुभाष मिश्रा, संजय कुमार,पवन कुमार सिंह, वीरेंद्र वर्मा थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment