शिक्षकों ने टाफी और गुब्बारे दे किया छात्र-छात्राओं का स्वागत
अरसे बाद कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों ने शुरू किया ककहरा
आजमगढ़: कोरोना संक्रमण के चलते काफी दिनों से बंद प्राथमिक स्कूल बुधवार से पूरी तरह से खुल गए। स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों ने बच्चों को गुब्बारा और टाफी देकर स्वागत किया। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 24 अगस्त से कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है। अब कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोल दिए गए हैं। अब परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठ के बच्चों की आफलाइन कक्षाएं शुरू हो गईं हैं। स्कूल पहुंचे नौनिहालों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इनकी खुशी तब दोगनी हो गई जब इनका स्वागत टाफी और गुब्बारे के साथ किया गया। कंपोजिट इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबारी में प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने कक्षा एक से कक्षा पांच तक के बच्चों को टाफी और गुब्बारा देकर स्वागत किया। पहले दिन 530 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। स्कूलों का संचालन कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार किया जा रहा है। पवई: प्राथमिक विद्यालय मिल्कीपुर में योगेश कुमार पांडेय ने बच्चों को मास्क वितरित किया और हाथों को सैनिटाइज कराया। सन्नाटे में रहने वाले स्कूलों में लंबे समय के बाद चहल-पहल दिखी। पहला दिन बच्चों के लिए उत्साहजनक रहा। अभिभावक भी उत्साहित दिखे। सरकारी के साथ ही निजी विद्यालयों मे भी पढ़ाई शुरू हो गई। पहले दिन स्कूलों में ककहरा की आवाज सुनाई दी। ग्राम सभा फरिहां के प्रधान अबू बकर खान के की देखरेख में प्राथमिक व जूनियर विद्यालय फरिहां, हमीदिया मदरसा, अनवारुल हक मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में सफाईकर्मी अमृतलाल और रमाकांत ने सफाई के साथ ही सैनिटाइज किया। प्रधानाध्यापिका भवानी गौतम, प्रिया सिंह, मुसाफिर यादव, फैसल खान, श्रीमती रेखा यादव, रीता तिवारी, जीता प्रसाद शिक्षक पठन-पाठन में लगे थे। फूलपुर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम सभा सुदनीपुर प्राथमिक विद्यालय पहले दिन 90 में 13 बच्चे मौजूद रहे। शिक्षिका उर्मिला पांडेय, सरिता दुबे, कुसुम थीं। मेंहनगर: शिक्षा क्षेत्र मेंहनगर में कुल 117 विद्यालय हैं। जिसमें 16 जूनियर हाईस्कूल ,23 कंपोजिट विद्यालय ,78 प्राथमिक विद्यालय हैं। बच्चों के स्कूल पहुंचने से पूर्व कस्बे के स्कूलों में नगर पंचायत व गांवों के स्कूलों में ग्राम प्रधानों ने सैनिटाइज कराया। प्रधानाध्यापक हरिकेश राय 190 में 129 छात्र थे। पूर्व चेयरमैन अशोक चौहान की देखरेख में तहरी बनाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। अमिलो में बीआरसी सठियांव पर व्यवस्था ठीक रही। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव बच्चों के साथ उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment