.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत ले रहे ग्राम पंचायत अधिकारी को दबोचा


पूर्व प्रधान से विकास कार्यों की अवशेष राशि भुगतान के लिए मांगी थी रिश्वत

सामाजिक संस्था प्रयास के सहयोग से शिकंजे में आया घूसखोर

आजमगढ़: जिले के अजमतगढ़ ब्लाक में गोरखपुर से आई एंटी करप्शन टीम ने एक ग्राम पंचायत अधिकारी को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी श्रीराम पुत्र मल्लू पर 02 लाख का चेक पास करने के लिए 10 हजार रूपए की घूस मांगने का आरोप है। आरोपी को गिरफ्तार कराने के लिए सामाजिक संस्था प्रयास व ग्राम पुरुषोत्तमपुर कैथौली के पूर्व प्रधान अवधेश गौतम ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगातार लगी थी,जिसके बाद आज जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रजादेपुर तिराहे से रंगे हाथ उसकी गिरफ्तारी हो सकी। ग्राम पुरुषोत्तमपुर कैथौली के पूर्व प्रधान अवधेश गौतम का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प व सामुदायिक शौचालय सहित कई विकास कार्य कराए गए। काफी भुगतान हो भी गया था। बचे हुए 02 लाख के भुगतान के लिए जब सेक्रेटरी से बात की गई तो उसने पैसे की मांग कर दी। जिसके बाद पूर्व प्रधान ने सामाजिक संस्था प्रयास से मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कराने का ताना-बाना बुना और आज आरोपी इस जाल में फंस भी गया। आरोपी के विरूद्ध एंटी करप्शन टीम जिले के जीयनपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत करा रही है। सामाजिक संस्था के रंजीत सिंह ने बताया कि घूस लेते समय सरकारी गवाह के रूप में माध्यमिक शिक्षा के लिपिक शिशिर सिंह एवं लोक निर्माण विभाग के लिपिक रिजवान अहमद गवाह बने हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment