.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 21 सूत्रीय मांगों को लेकर बीआरसी पल्हना पर शिक्षकों ने दिया धरना


सरकार तत्काल एनपीएस बंद कर पुरानी पेंशन बहाल करे- अतुल कुमार सिंह

आज़मगढ़: मंगलवार को उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाह्न पर बीआरसी पल्हना पर शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों, रसोईयों, की विभिन्न 21 सूत्री मांगो को लेकर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया गया। धरने को संबोधित करते हुए मंडलीय संगठन मंत्री अतुल कुमार सिंह ने कहा की आजादी के 70 साल बीतने के बाद भी प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को आज भी फर्नीचर, बिजली, पंखा, पेयजल उपलब्ध कराने में सरकार असफल रही हैं। मंत्री ने कहा की 21 सूत्री मांगों में हमारी पहली और मुख्य मांग पुरानी पेंशन बहाली है,सरकार तत्काल एनपीएस बंद कर पुरानी पेंशन बहाल करे। कोरोना महामारी के दौरान मृतक शिक्षकों, अनुदेशक, शिक्षामित्र के परिवार वालों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। कहा कि यदि सरकार हमारी 21 सूत्री मांगे पूरी नही करती तो जिले से लेकर राजधानी लखनऊ तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरने को ब्लॉक अध्यक्ष पल्हना मुकेश कुमार सिंह, मंत्री सभाजीत पाण्डेय आदि ने भी संबोधित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment