.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अपने नेताओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर उबले कांग्रेसी, प्रदर्शन कर ज्ञापन भेजा


लगातार काले कारनामे उजागर करने से बौखला गई है भाजपा सरकार- तेज बहादुर यादव

आजमगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तेज बहादुर यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कांग्रेस विधायक दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं तमाम कांग्रेसियों के ऊपर दर्ज झूठे मुकदमो की वापसी और घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से प्रेषित किया। जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी लगातार बीजेपी के केंद्र और प्रदेश सरकार के काले कारनामों को उजागर कर रही है जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के लोग बौखलाहट में हैं और कांग्रेसी नेताओं को डराने का काम कर रहे हैं जिससे बीजेपी सरकार के काले कारनामे उजागर ना हो सके। कांग्रेस पार्टी बीजेपी के तानाशाह सरकार एवं उनके झूठे एफआईआर से डरने वाली नहीं है। कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के काले कारनामों को उजागर करती रहेगी। यदि कांग्रेसी नेताओं के ऊपर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस नहीं लिए गये और घटना की न्यायिक जांच नहीं कराई गई तो कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। धरने प्रदर्शन में बेलाल अहमद एडवोकेट, पूर्णमासी प्रजापति, दिनेश यादव, मुन्नू यादव, मनोज कुमार सिंह, अजीत राय, विवेक राय, मोहम्मद आमिर, मुन्नू मौर्य, देवमुनि राजभर, शैलेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद जैसवार, शुभम राय, अतुल यादव, धर्मेंद्र यादव, बृजेश पांडे, सुरेश राजभर, प्रदीप यादव, ओमप्रकाश सरोज आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment