.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 1.33 लाख की सरकारी धनराशि के गबन में सचिव गिरफ्तार

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में साधन सहकारी समिति पर भेजे गए उर्वरक को बेचा था 

आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह साधन सहकारी समिति पर भेजे गए उर्वरक को बेचकर सवा लाख रुपए से ज्यादा सरकारी धनराशि का गबन करने के आरोपी सचिव को गिरफ्तार कर लिया। जिले में तैनात अपर जिला सहकारी अधिकारी मनोज कुमार यादव ने सरकारी धन के गबन का आरोप लगाते हुए क्षेत्र में स्थित साधन सहकारी समिति के सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि समिति के तत्कालीन सचिव विनोद कुमार पुत्र चतुरी प्रसाद ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत क्षेत्र में स्थित साधन सहकारी समिति पर भेजे गए उर्वरक को बेचकर एक लाख 33 हजार 154 रुपये का गबन कर लिया है। फूलपुर कोतवाली में आरोपी सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू हुई। आरोप सत्य पाए जाने पर इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश कुमार अवस्थी ने सहयोगियों के साथ मंगलवार की सुबह क्षेत्र के शेखपुर पिपरी गांव स्थित आरोपी सचिव के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment