.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शैदा जयंती आयोजन में 'प्रेरणा के प्रसून' व 'कागज बहुत महंगा है' पुस्तकें वितरित हुईं



शैदा साहित्य संस्थान ने वरिष्ठ कवि संरक्षक शशि भूषण प्रशांत का सारस्वत सम्मान किया

आजमगढ़: शैदा साहित्य संस्थान के तत्वावधान में रविवार को देर शाम संस्थान महामंत्री विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव के हीरापट्टी स्थित आवास पर शैदा जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित सदानन्द उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि डा. भक्तवत्सल, डा. नवीन दूबे, जन्मेजय पाठक द्वारा एक स्मारिका का विमोचन किया गया। इसके बाद स्वर्गीय अशोक कुमार अस्थाना लेखराज की पुस्तक 'प्रेरणा के प्रसून' एवं सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव की पुस्तक 'कागज बहुत महंगा है' का वितरण उपस्थित लोगों में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष हरिहर पाठक ने शैदा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। संस्था के वरिष्ठ कवि संरक्षक शशि भूषण प्रशांत का सारस्वत सम्मान संस्था के द्वारा किया गया। संचालन श्रीमती आशा सिंह ने किया। इस अवसर पर श्री बालेदिन बेसहारा, डॉक्टर ईश्वर चंद्र त्रिपाठी, कन्हैयालाल अस्थाना प्रहरी, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, शैलेंद्र मोहन राय अटपट, बैजनाथ गंवार, अजय गुप्ता, आशा सिंह, स्नेह लता, डॉ इंदु श्रीवास्तव, प्रीति गिरी, प्रज्ञा कौशिक, सरोज यादव, लाल बहादुर चौरसिया, विजय प्रताप यादव, घनश्याम यादव, रोहित, डॉक्टर अमरीश अंबर, देवेंद्र त्रिपाठी, विजयेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, मृदुल, जय हिंद सिंह, दिनेश कनौजिया, विजय यादव, राजकुमार आशीर्वाद, रुद्रनाथ चौबे आदि कवियों ने काव्यपाठ किया। इस अवसर पर संजय, आशीष, रतन श्रीवास्तव, राममूरत, प्रमोद प्रजापति कौशलेन्द्र प्रताप, कंचन, मनीषा मिश्रा, शशि, अनुपमा, मधु श्रीवास्तव, पवन, सुधीर, राजेश आदि श्रोता उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment