.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कोविड का टीका लगने के बाद मौत पर ग्रामीणों ने किया हंगामा


ग्रामीणों ने मेंहनगर-बिंद्राबाजार मार्ग पर किया रास्ता जाम

आधा घंटा में ही दिखता है प्रभाव, आरोप गलत है पोस्टमोर्टम कराएं- चिकित्सा अधिकारी

आजमगढ़: कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगवाने के एक घंटे बाद ही एक व्यक्ति की मौत के बाद हंगामा मच गया। घर से शव को सीएचसी लाकर परिवार के लोगों ने अस्पताल के सामने मेंहनगर-बिंद्राबाजार मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया। मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवइत गांव के रामपति राम (55) बुधवार को दोपहर बाद तीन बजे कोविड-19 से बचाव को पहला डोज लगवाने के लिए सीएचसी पहुंचे थे। टीका लगवाने के बाद उन्हें गर्मी महसूस होने लगी। कुछ देर बाद आराम महसूस होने पर घर चले गए। परिवार वालों के अनुसार चारपाई पर जैसे ही लेटे कि कुछ देर बाद मौत हो गई। उसके बाद परिवार के लोग शव लेकर सीएचसी आए और वहां स्ट्रेचर पर रखकर अस्पताल के सामने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर पंकज पांडेय, भाजपा नेता अरविंद सिंह ने समझाने का प्रयास किया, तो जाम समाप्त हो गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. देवमणि ने बताया कि रामपति इंजेक्शन लगने के बाद आधे घंटे अस्पताल में रुके। उसके बाद बाइक से आठ किमी दूर घर गए। यदि वैक्सीन की समस्या होती तो आधा घंटा में ही सामने आ जाती। मौत का कोई और कारण हो सकता है।मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।उधर इस मामले में मृतक के छोटे भाई गनपति राम ने अस्पताल की व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।इंस्पेक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment