.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चोरों ने वापस रख दी बेशकीमती प्रतिमाएं,पुलिस के लिए बढ़ी चुनौती


अजमतगढ़ बाजार की प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर से राधा कृष्ण की अष्ट धातु की मूर्ति चोरी का मामला

आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत अजमतगढ़ बाजार से प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर से राधा कृष्ण की अष्ट धातु की बेशकीमती मूर्ति चोरी चले जाने के 24 घंटे के बाद ही रहस्मय हाल में वापस भी आ गई । अज्ञात चोरों ने देर रात को ही मूर्ति को मंदिर के गेट पर ही छोड़ दिया था और खिसक लिए । अब वही पुलिस जो बहुमूल्य प्रतिमाओं के चोरी होने और खुद से वापस आने की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है।आजमगढ़ के प्रख्यात अजमतगढ़ स्टेट के ऐतिहासिक डेढ़ सौ वर्ष पुराने मंदिर से 1 दिन पूर्व ही चोरों ने लोहे की जाली को गैस कटर से काटकर करीब 40 किलो वजनी अष्टधातु की राधा-कृष्ण प्रतिमा को चुरा लिया था। घटना के बाद हड़कंप मच गया था। सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई थी। लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश था कि मात्र 300 मीटर दूरी पर पुलिस चौकी होने के बाद भी इतनी बड़ी घटना कैसे घटी। पूरे क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र यह मंदिर है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी साथ ही डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम ने भी आकर यहां पर छानबीन की थी। इसी बीच आधी रात को चोरों ने खुद ही मूर्ति को ले आकर गेट पर छोड़ दिया। इससे स्थानीय लोगों में खुशी है। वही पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। लेकिन इतनी बेशकीमती प्रतिमा के चोरी चले जाने और फिर वापस आने की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। नगर पंचायत के चेयरमैन ने बताया कि मूर्ति के वापस आने से लोगों में हर्ष है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment