.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मंडल के 70 इंस्पेक्टरों का तबादला, 33 थानेदारों की छिनेगी कुर्सी


आजमगढ़ में 11, बलिया के 14 व मऊ में 8 एसएचओ हटेंगे

चुनाव के दृष्टिगत हटाए जा रहे तीन साल से जमे पुलिसकर्मी

आजमगढ़ : वर्ष 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारियां पुलिस महकमें में शुरू हो गई है। तीन साल से जमे पुलिसकर्मियों इधर से उधर किया जा रहा है।पहली तबादला सूची के दायरे में 70 इंस्पेक्टर आए हैं, जिनके तबादले से 33 थानेदारों की कुर्सी छिन जाएगी। चुनावी तैयारियों के मद्देनजर आपरेशन शुरू होने से पुलिसकर्मियाें की बेचैनी आगामी तबादला सूची को लेकर बढ़ गई है। वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार के पांच साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव होना तय माना जा रहा है। सियासी दल भी चुनावी मोड में आ गए हैं। उनके चुनावी चाणक्य मैदान मारने के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तीन साल से ज्यादा समय से जमे पुलिसकर्मियों को हटाया जा रहा है। पहली सूची में 70 इंस्पेक्टर के तबादले किए गए हैं। इंस्पेक्टर्स के कार्यमुक्त होते ही आजमगढ़ में 11, मऊ में आठ और बलिया में 14 थानेदारों की कुर्सी खाली हो जाएगी। तबादला सूची की यह पहली खेप है। तीन साल से ज्यादा तक जिले में रह चुके और लोग भी हटाए जाएंगे। पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि चुनाव की तैयारियां एक दिन में नहीं होतीं। ऐसे में पारदर्शी कार्रवाई में समय लगता है। शुरुआत में आजमगढ़ मंडल से 70 इंस्पेक्टर्स के तबादले किए गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment