.

.

.

.
.

आजमगढ़: 'गन शॉट' साइलेंसर वाली 07 बुलेट बाइकों का कटा चालान


पुलिस ने नगर क्षेत्र में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया

नियमों की अवहेलना करने में 65 लोगों का ई- चालान कटा

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल के निर्देश पर सोमवार को यातायात पुलिस ने नगर क्षेत्र में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया वहीं उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी किया। पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर गोली की आवाज से दहशत का माहौल बनाने वाले सात लोगों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए उनका चालान काटा। यातायात पुलिस प्रभारी कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में नगर के विभिन्न चैराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों से संबंधित आवश्यक जानकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा बगैर हेलमेट लगाए बाइक का संचालन करने तथा सीटबेल्ट न लगाकर चारपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए नियमों की अवहेलना करने के आरोप में 65 लोगों का चालान काटा गया। अभियान में उपनिरीक्षक धनंजय शर्मा व संतोष कुमार सिंह सहित अन्य यातायात पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment