.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बैंक ऑफ इंडिया ने किया जिले के डॉक्टरों को सम्मान


डॉक्टर मीट में कोविड 19 में दी गई सेवा के चिकित्सकों का सम्मान किया गया

बैंक ऑफ इंडिया डॉक्टरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा- श्री भरत सिंह, आंचलिक प्रबंधक 

आजमगढ़: जिले के राष्ट्रीय कृत बैंक बैंक ऑफ इंडिया के वाराणसी अंचल द्वारा शहर भर के डॉक्टर के सम्मान के अवसर पर एक डॉक्टर मीट का आयोजन ग्रैंड एसआर होटल में किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर देव प्रकाश राय,वरिष्ठ होमियो चिकित्सक डा० भक्तवत्सल समेत जिले के लगभग समस्त डॉक्टर मौजूद रहे। बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री भरत सिंह फोनिया, आजमगढ़ शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री संतोष यादव, वरिष्ठ विपणन अधिकारी श्री राधेश्याम गुप्ता, सिकरौरा शाखा प्रबंधक श्री गौरव सिंह, आजमगढ़ शाखा के ऋण अधिकारी श्री विवेक विक्रम सिंह, श्री उमाकांत यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉक्टर्स को कोविड-19 में दी गई अनुरक्त सेवाओं के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर के अस्पतालों नर्सिंग होम एवं अन्य जांच केंद्रों के विस्तारीकरण, नवीनीकरण एवं समस्त प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों को बैंक स्कीम बीओआई स्टार आरोग्यम, स्टार संजीवनी एवं बीओआई स्टार, डॉक्टर लस्ट के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराना रहा। अंचल में फैली 26 जिलों की 91 शाखाओं द्वारा यह रकम दस्तावेजों में उपलब्ध कराया जा रहा है । आंचलिक प्रबंधक ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया डॉक्टरों को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment