भारत सरकार के 'फिट इंडिया' कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन
आज़मगढ़: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा भारत सरकार के 'फिट इंडिया' कार्यक्रम तहत आज़मगढ़ शाखा द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स डे के तहत रविवार को प्रातः 6.30 बजे स्थानीय सुखदेव पहलवान स्टेडियम ब्रह्मस्थान से स्वास्थ के प्रति जागरूकता के लिए 'साइक्लोथोन' कार्यक्रम के तहत साईकल रैली का आयोजन किया गया । साइकिल रैली स्टेडियम से शुरू हो कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मारवाड़ी धर्मशाला पर पंहुच कर समाप्त हुई। संस्था द्वारा प्रतिभागियों के लिए टीशर्ट व रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई थी। रैली का शुभारम्भ रीजनल स्पोर्ट्स अफसर श्री ए के पांडेय ,संजय जायसवाल और नितिन खंडेलिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया। हर आयु वर्ग के लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम मे प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम को पूरे भारतवर्ष मे करीब 320 शाखाओ द्वारा एक साथ आयोजित किया गया। जिसमे हर वर्ग के लोगों ने बड़े जोश के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन मे प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शशांक डालमिया, अजय जसरसरिया गोपाल डालमिया, आकाश बैरासिया, प्रकाश अग्रवाल, अप्पी रुंगटा ,डॉ अतुल जालान, श्याम सुंदर डालमिया ,विष्णु रुंगटा,राजीव डालमिया,नमन पोद्दार,नागेश पोद्दार,संजय डालमिया,मोहित,सोमन्त, चंद्र प्रकाश शर्मा, गोपाल खेतान, पवन खेतान एवं सौरभ डालमिया ने उपस्थित हो कर सहयोग दिया। युवा मंच अध्यक्ष प्रत्युष डालमिया और कार्यक्रम संयोजक अविनाश जालान ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों के आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment